Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में पानी की किल्लत, डीएम ने जारी किया ये आदेश, उल्लंघन किया तो कार्रवाई तय

हल्द्वानी: एक ओर जहां जिले में पानी की समस्या दिन व दिन विकराल होती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ लाखों लीटर पानी की बर्बादी की जा रही है। यह पानी की बर्बादी कहीं और नहीं भवन निर्माण व गाड़ी धुलाई सेंटरों पर हो रही है।लोग हाथों में कट्टी लिए दिन भर पानी की जुगत लगाते देखे जा सकते हैं और हर रोज लाखों लीटर पानी धुलाई सेंटरों और भवन निर्माण पर बहाया जा रहा है। प्रशासन ने भी इस ओर अभी तक कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए हैं और अब तक न तो धुलाई सेंटरों व भवन निर्माण पर रोक लगाई है।

पानी की किल्लत को देखते हुए नैनीताल डीएम विनोद कुमार सुमन ने कैंप कार्यालय में जल संस्थान और बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली। इस बैठक के बाद 30 जून तक सभी निर्माण कार्य और गाड़ियों की धुलाई पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा जिन इलाकों में नलकूप के फूंकने के से परेशानी पैदा हो रही है उसे जल्द सुचारू करने के डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। डीएम वीके सुमन ने साफ किया है कि पानी की बर्बादी और आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।गर्मी के शुरू होते ही पानी की किल्लत ने शहर के लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। जल निगम द्वारा कॉलोनियों में टैंकर भेज कर परेशानी का हल खोजा जा रहा है।

 

साहस होम्योपैथिक की ये टिप्स मानसिक रोग से दिलाएगी निजात

 

To Top