National News

एक बार फिर ली PUBG ने दो युवकों की जान

नई दिल्लीः ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में इस समय PUBG सबसे ज्यादा पाप्युलर हो चुका है। PUBG का क्रेज पूरी दुनिया में ही नही बल्की भारत पर भी छाया हुआ है। हर किसी को इस गेम का एडिक्शन हो गया है। हर कोई इस गेम का दिवाना बन चुका है। कुछ ही समय में इस गेम ने सभी लोगों में अपनी एक खास जगह बना ली है। PUBG गेम के एडिक्शन के कारण आए दिन हादसों की ख़बरें सामने आ रही हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला महाराष्ट्र के हिंगोली जिले का है जहां दो युवक ऑनलाइन गेम PUBG खेलने के दैरान ट्रेन की चपेट मे आ गए और उनकी मौत हो गई।
महाराष्ट्र से 570 किलोमीटर दूर हिंगोली जिले में शनिवार शाम को दो युवक PUBG खेल रहे थे। उसी दौरान वहां से हैदराबाद-अजमेर ट्रेन गुजरी जिसकी चपेट में दोनो युवक आ गए और उनकी मौत हो गई। रविवार को पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि युवकों की पहचान स्वप्निल अन्नापूर्णे (22) और नागेश गोरे (24) के रूप में हुई है। घटना के बाद लोगों को देर रात युवकों के शव मिले। लोगों ने घटना की रिपोर्ट हिंगोली थाने में दर्ज करायी।
भारत के कई राज्यों और जिलों में PUBG गेम खेलने पर रोक लगा दी गई है। गुजरात और अहमदाबाद के कई जिलों में PUBG गेम पर बैन लगा दिया गया है।

To Top