Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला, संख्या हो गई 90 पार

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के तीन अन्य मामले सामने आए हैं। दो मरीज ऊधमसिंह नगर जिले और एक नैनीताल जिले का है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 91 पहुंच गई है। शनिवार को ही उत्तराखंड में 9 मामले सामने आए हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस के 91 मामले सामने आ चुके हैं। जिले के आंकड़ों पर नजर डाले तो यह इस प्रकार हैं। अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस 02,देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस 44,हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस 07, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस 15,पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस 02,
ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस 19 और उत्तरकाशी में एक मामला सामने आया है। उत्तराखंड में 6 ऐसे जिले हैं जहां कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है। इस लिस्ट में बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और पिथौरागढ़ शामिल है।

मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक ऊधमसिंह नगर में सामने आए मरीजों की उम्र 43 और 23 हैं, दोनों ही जसपुर के रहने वाले हैं। वहीं 20 वर्षीय युवक नैनीताल जिले के रामगढ़ का रहने वाला है। इससे पहले आज 4 देहरादून जिले से और 2 उधम सिंह नगर जिले से सामने आए थे। लगातार बढ़ संख्या अच्छे संकेत नहीं दे रही है। उत्तराखंड में अभी तक 50 लोग कोरोना वॉयरस को हरा चुके हैं। इसके अलावा आज उत्तरकाशी के मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।

उत्तराखंड में प्रवासियों की एंट्री लगातार हो रही है और ये मामलों के बढ़ना कारण भी हैं। राज्य के लोगों के लिए सुरक्षा हेतु डीआईजी अनिल रतूड़ी ने संदेश भी दिया था। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वालों के लिए 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन होना अनिवार्य हैं। वहीं जो लोग नियम का उल्लंघन कर उनके खिलाफ कार्रवाई की की जाएगी। आम नागरिक भी ऐसा करने वालों की शिकायत पुलिस से कर सकते हैं।

उत्तराखंड: आप भी कहलाएंगे कोरोना वॉरियर्स, DGP द्वारा दिए अधिकार का इस्तेमाल करें

To Top