Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी की कीर्ती ने फिर किया नाम रोशन,नेट परीक्षा में हासिल की 67वीं रैंक

हल्द्वानी: तारा दत्त जोशी: तीनपानी अशोक विहार निवासी कीर्ति नगरकोटी एक बार फिर शहर का नाम रोशन किया है। कीर्ती ने दिल्ली में 16 जून 2019 को आयोजित नेट परीक्षा में 67 वीं रैंक हासिल की है। उन्हेें कैमिकल साइंस विषय में जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्राप्त हुई है। बता दें कि इसके तहत पीएचडी करने वाले छात्र छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

यह पहला मौका नहीं है कि जब कीर्ती ने शहर का नाम रोशन किया है। इससे पहले दिसम्बर 2018 में हुई नेट परीक्षा में कीर्ति ने ऑल इंडिया 23वीं रैंक हासिल की थी। जबकि फरवरी 2019 में आयोजित गेट परीक्षा में उनको देश भर में 1369 रैंक हासिल हुई। मौजूदा वक्त में कीर्ति पन्तनगर विश्वविद्यालय से ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री विषय में पीएचडी कर रही हैं। कीर्ति ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत के अलावा माता पिता व गुरुजनों के अपार सहयोग को दिया।

max face clinic haldwani

कीर्ति नगरकोटी के पिता गोविन्द नगरकोटी उत्तराखण्ड परिवहन विभाग में क्लर्क पद पर काठगोदाम में कार्यरत हैं जबकि उनकी माँ मोहिनी नगरकोटी गृहणी हैं। कीर्ती के अलावा उनके दोनों छोटे भाइयों ने भी शहर का नाम रोशन किया है। उनके भाई विशाल नगरकोटी ISRO में साइंटिस्ट हैं वहीं सबसे छोटे भाई मयूर नगरकोटी सेना में अधिकारी है। कीर्ति की इस सफलता से उनके परिवार और क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है ।

अपने बच्चों की कामयाबी के बारे में पिता गोविंद सिंह नगरकोटी कहते हैं कि हर माता-पिता की तरह हमने अपने बच्चों को पढ़ाई और आगें बढ़ने का माहौल दिया। आज वो कामयाब है इसके पीछे उनकी मेहनत है। युवा अवस्था में बच्चों का ध्यान अपने लक्ष्य की ओर होना जरूरी है। हमने बच्चों पर कभी अपनी इच्छा का भार नहीं डाला। उन्होंने अपने हिसाब अपने सपनों का चयन किया और कामयाबी प्राप्त की।

To Top