Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी खबर: प्लाज्मा थैरेपी से कोरोना संक्रमित मरीजों की हालत में हुआ सुधार

हल्द्वानी: राज्य में कोरोना वायरस के मामले 12 हजार के पार हो गए हैं। किसी ने सोचा नहीं था कि कोरोना वायरस का प्रकोप उत्तराखंड में भी इस तरह से फैल जाएगा। कोरोना वायरस के आंकड़े 12 हजार के पार हो गए हैं, वहीं मरने वालों की संख्या भी 150 से ऊपर है। नैनीताल जिले में कोरोना वायरस के मामले परेशानी का विषय बने हुए हैं। जिले में अब तक 1761 मामले सामने आ गए हैं। 1161 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया है और 29 की मौत हुई है। फिलहाल 570 लोगों का इलाज चल रहा है। एक सुखद हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल से आई है कि कोरोना वायरस से ग्रस्त दो मरीजों की तबीयत में प्लाज्मा थैरेपी देने के बाद सुधार देखने को मिल रहा है।

हॉस्पिटल में भर्ती गंभीर दो मरीजों में से एक मरीज का ब्लड प्रेशर कम व दूसरे मरीज को निमोनिया व सांस लेने में दिक्कत की शिकायत थीं। डॉक्टरों की टीम उनपर नजर बनाए थी लेकिन मरीजों की हालत में सुधार नही हो पा रहा था जिस पर दोनों मरीजों को प्लाज्मा चढ़ाने का निर्णय फैसला किया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरूण जोशी ने बताया कि दोनों गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों को 200-200 ML प्लाज्मा चढ़ाया गया है। इसके बाद से दोनों रोगियों के स्वास्थ में सुधार है।

यह भी पढ़ें: नहीं रहे भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान, क्रिकेट जगत में शोक

हॉस्पिटल में 40 मरीजों की हालत गंभीर है। एसटीएच में प्लाज्मा थैरेपी शुरू होने से गंभीर कोरोना संक्रमित मरीजों की हालत में सुधार हुआ है और यह एक सकारात्मक ऊर्जा कोरोना वॉरियर्स को देगा जो मरीजों के लिए दिन रात हॉस्पिटल में डटे हुए हैं। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरूण जोशी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए रोगियों से लगातार दूरभाष से संपर्क किया जा रहा है। इनकी काउंसिलिंग कर प्लाज्मा डोनेट करने के लिए कहा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: चीनी सेना के साथ झड़प के दौरान घायल हुआ उत्तराखंड का जवान शहीद

To Top