Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी मुख्य डाकघर: पोस्टमैन कोरोना पॉजिटिव, सैंपलिंग के बाद भी बांटी डाक

हल्द्वानी मुख्य डाकघर: पोस्टमैन कोरोना पॉजिटिव, सैंपल के बाद भी बांटी डाक

हल्द्वानी: शहर में कोरोना वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक बड़ी खबर शहर के मुख्य डाकघर से सामने आ रही है। पोस्ट आफिस में तैनात एक पोस्टमैन कोरोना संक्रमित पाया गया है। पोस्टमैन के सैंपल 15 जुलाई को लिए गए थे। इसके बाद भी वह ड्यूटी पर पहुंचा और पूरे दिन विभिन्न जगहों पर डाक बांटी। डाकघर के पोस्टमैन के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना के बाद सभी कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। डाकघर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी की जा रही है।

प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर चंद्रशेखर परगाई ने बताया कि शुक्रवार को पोस्टमैन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के रवैये पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि सैंपल लेने के बाद विभाग की ओर पोस्टमैन को ड्यूटी पर ना जाने को लेकर कुछ नहीं कहा गया।

पोस्टमास्टर परगाई ने बताया इसकी पूरी सूचना लिखित पत्र के माध्यम से स्थानीय प्रशासन सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और कोतवाली को दी। किसी की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया। डीएम को शिकायत करने के बाद कोतवाली से मैसेज आया कि डाकघर को माइक्रो कंटेनमेंट घोषित किया जा रहा है। फिलहाल सभी कर्मचारियों को घर जाने के लिए कहा गया। इस लापरवाही के वजह से पोस्ट आफिस कर्मियों के साथ ही जिन स्थानों पर डाक बांटी वहां पर अन्य लोगों के संक्रमित होने की संभावना बढ़ गई है। प्रशासन द्वारा सभी कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया जाएगा और पोस्ट ऑफिस को कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। पोस्टमैन के संपर्क में आए लोगों का भी पता लगाया जा रहा है।

To Top