Nainital-Haldwani News

सुहानी होगी सरोवर नगरी की यात्रा, 20 मिनट में तय होगी हल्द्वानी से नैनीताल की दूरी

हल्द्वानी: ग्रीन सिटी हल्द्वानी से नैनीताल की यात्रा सुहानी होने वाली है। नैनीताल पहुंचने पर जाम की समस्या की सामने भी यात्रियों को नहीं करना पड़ेगा। सरकार  हल्द्वानी से नैनीताल के सफर को यादगार बनाने के लिए रोपवे सेवा शुरू करने की तैयारी में जुट गई है। रोपवे की दूरी 12 किलोमीटर की होगी। इससे केवल 20 मिनट में हल्द्वानी से नैनीताल पहुंचा जाएगा। शुक्रवार को उत्तराखंड के पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने नैनीताल पहुंचकर रोप-वे के लिए नैनीताल में विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। वहीं पर्यटन सचिव ने जिले के विभिन्न अधिकारियों के साथ इस मामले में बैठक भी की।

रोपवे का निर्माण ना सिर्फ जाम से मुक्ति देगा बल्कि पर्यटकों के लिए आकर्षक का केंद्र भी रहेगा। वैसे ही नैनीताल की नैनी झील पूरे विश्व में विख्यात है। रोपवे के निर्माण पर कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने कहा कि नैनीताल में इससे सबसे ज्यादा फायद पर्यावरण को मिलेगा।

पर्यटन क्षेत्र होने की वजह से नैनीताल में वाहनों की आवाजाही सबसे ज्यादा होती है। रोप-वे बन जाने से इसमें कमी आएगी, जो कि पर्यावरण के लिए काफी अच्छा है। रोप-वे निर्माण को लेकर कुमाऊं कमिश्नर राजीव रौतेला ने कहा कि सरकार रोप-वे निर्माण के मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द से जल्द नैनीताल से हल्द्वानी तक रोप-वे का निर्माण शुरू हो जाएगा।

बता दें कि रोपवे की मदद से 1 घंटे में हल्द्वानी से नैनीताल तक करीब 11000 लोगों को लाया और ले जाया जा सकेगा। इसके अलावा ये जिले में रोजगार के अवसर भी पैदा करेगी। नैनीताल झील दीदार करने आने वाले सैलानी नैनीताल की पहाड़ियों का भी आनंद लेंगे।

To Top