Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी के सलिल पंत को मायानगरी में कामयाबी, TV सीरियल्स में देंगे संगीत

हल्द्वानी: वह युवा जो कि लीक से हट कर काम करना चाहते हैं, उन्हें हमेशा ही हमारे बनाए समाज में वह सपोर्ट नहीं मिलता जो मिलना चाहिए। अगर बच्चे पढ़ाई के अलावा किसी कला क्षेत्र या खेल कूद के मैदान में अपना भविष्य देख रहे होते हैं, तो अधिकतर ही उनकी राहें अकेलेपन के साथ गुज़रती हैं। अगर मुश्किलों में साथ हो घरवालों का, तो सफर कुछ हद तक आसान हो जाता है। खैर आजकल की युवा पीढ़ी किसी भी तरह के सामाजिक या आंतरिक दबाव को खुद पर हावी नहीं होने दे रही है। यही वजह है कि अब युवा अपने मनपसंद कार्यक्षेत्रों में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं और सफल भी हो रहे हैं।

युवाओं की उन्नति की बात करें तो हमारा हल्द्वानी भी कहीं पीछे छूटता नज़र नहीं आता। शहर के युवा हर फील्ड में खुद को साबित कर देश विदेश में अपनी पहचान स्थापित कर रहे हैं। ऐसी ही शहर हल्द्वानी से एक और गौरवांवित कर देने वाली खबर सामने आ रही है। हल्द्वानी के एक युवक ने मुंबई में अपनी मेहनत और टैलेंट के बलबूते वह कर दिखाया, जिसका सपना ना जाने कितने ही लोग देखते हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज बस के चालक को पड़ा दिल का दौरा,फिर भी बचाई यात्रियों की जान

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक: कोरोना को हराने के ज़रूरी उपाय

दरअसल जी ज़िंग चैनल पर प्रसारित होने वाले प्रसिद्ध सीरियल “प्यार तूने क्या किया” का नया सीज़न शुरू होने वाला है। जिसमें हल्द्वानी के युवा संगीतकार को चुना गया है। सीरियल के नए सीज़न में हल्द्वानी के युवा संगीतकार सलिल पंत बैकग्राउंड संगीत देंगे। लंबे अरसे तक चले स्ट्रगल के बाद यह सफलता निश्चित तौर पर सभी युवाओं के लिये प्रेरणा लेने का माध्यम साबित हो सकती है। बता दें कि सलिल पिछले छह वर्षों से मुंबई में एक संगीत प्रोड्यूसर की हैसियत से काम कर रहे थे। इससे पूर्व सलिल ने बैंगलुरू से पहली श्रेणी में इंजीनियरिंग भी की है। इंजीनियरिंग के बाद ही सलिल सीधा मुंबई पहुंच गए। जहां 6 सालों की मेहनत के बाद युवा सलिल को मायानगरी में काफी बढ़िया ब्रेक मिला है।

यह भी पढ़ें: पहाड़ी अनाजों से तैयार होगी मिठाइयां, उत्तराखंड के लोग ऑनलाइन ऑर्डर दे सकेंगे

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:बगल में छोरा और शहर में ढिंढोरा: व्यवसाई का हत्यारा निकला पड़ोसी

इस काम से पहले भी एक मुख्य सफलता ने सभी का ध्यान सलिल की कलात्मक गुणवत्ता की ओर खींचा था। दरअसल सलिल ने कुछ समय पहले ही न्यूयॉर्क स्थित चर्च के धार्मिक भजनों को संगीतबद्ध किया था। बहरहाल यह नई सफलता के मायने तब ज़्यादा बढ़ जाते हैं जब आपको सीरियल की प्रसिद्धियों के बारे में पता चलता है। जानकारी के अनुसार सलिल के पिता की भी संगीत में काफी दिलचस्पी रही है। सलिल ने अपने पिता आचार्य हरीश पंत से ही वायलन वादन की तालीम प्राप्त की है। ऐसे में देखना यह होगा यहां से आगे यह युवा अपना और शहर हल्द्वानी का नाम किस तरह से बुलंदियों पर ले जाता है।

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: पटना पहुंचे मंत्री सतपाल महाराज, सांसद रविशंकर ने कहा FIGHTER

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:आपके पास देश की सेवा करने का मौका, रानीखेत में 28 दिसंबर से होगी भर्ती

To Top