Nainital-Haldwani News

नैनीताल समेत पांच जिलों में भारी बारिश व बिजली गिरने का अलर्ट जारी

Alert: Heavy rainfall predicted in five districts including Nainital

नैनीताल: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की आशंका जताते हुए राजधानी देहरादून, नैनीताल समेत पांच जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिसमें टिहरी, पौड़ी व अल्मोड़ा जिले भी शामिल हैं। लिहाजा बारिश होने से लागों को कुछ हद तक राहत ज़रूर मिलेगी।

मौसम विभाग के अनुसार उक्त जगहों पर बिजली गिरने की संभावना भी अधिक है। खास कर देहरादून के मैदानी क्षेत्रों में आशंका ज्यादा जताई गई है। बहरहाल आपको बता दें कि राजधानी दून में शुक्रवार की सुबह चटख धूप खिली, जिससे लोगों ने गर्मी का अहसास किया।

हालांकि मौसम विभाग के विज्ञानी भी इस बात से हैरान हैं कि मानसून की दस्तक साथ पिछले सालों जैसा नज़ारा अभी तक देखने को नहीं मिला है। राज्य के मैदानी और पर्वतीय क्षेत्रों में जो झमाझम बारिश का माहौल पहले की तरह नहीं बन सका है।

यह भी पढ़ें: मधुर होगा उत्तराखंड से हिमाचल प्रदेश का सफर, इन मार्गों पर होगा सुधारीकरण

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में करीब 80 हज़ार रुपए की स्मैक के साथ दो छात्र गिरफ्तार, जानें मामला

लेकिन ये भी है कि देहरादून समेत नैनीताल व पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने राजधानी दून में अगले तीन दिनों तक तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही धूल भरी आंधी भी आ सकती है। ऐसे में देहरादून के साथ ही टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा जिले के लिए अलर्ट जारी हो गया है।

इधर, हल्द्वानी की बात करें तो शुक्रवार की सुबह से पहले तो यहां चटक धूप खिली थी। मगर उसके बाद कुछ देर तक बादल छाए रहे। फिलहाल वक्त में आसमान में बादलों का घेरा तो है। इसलिए बारिश की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री ने दिया हिंट, एक जुलाई से खुल सकते हैं सभी स्कूल

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: एक कॉल से होगा बुजुर्गों की हर समस्या का समाधान, जारी हुई हेल्पलाइन

यह भी पढ़ें: हफ्ते में तीन दिन आम जनता से मिलेंगे CM तीरथ सिंह रावत, देखें पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़ें: नैनीताल: गहरी खाई में गिरी कार, चालक समेत बाल-बाल बचा पूरा परिवार

To Top