News

पंचतत्व में विलीन हुए शहीद मेजर चित्रेश,सीएम योगी के पिता ने कहा पाकिस्तान को करो नेस्तनाबूद

देहरादूनः जम्मू कश्मीर में शनिवार को आईईडी धमाके में शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट को सोमवार को घर लाया गया। वर्ष 2010 में भारतीय सैन्य अकादमी से पास आउट मेजर बिष्ट सेना की इंजीनियरिंग कोर में तैनात थे। उनके पिता पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर हैं। सात मार्च को चित्रेश की शादी थी और उनके पिता शादी के कार्ड भी बंट चुके थे। 31 वर्ष के मेजर चित्रेश बिष्ट की शहादत के बाद भारत का हर नागरिक दुखी है।

सैकड़ों लोगों को नई जिंदगी दे चुका था देवभूमि का ये सपूत, सीनियर्स देते थे शाबाशी

उत्तराखंड के कई बड़े नेता मेजर बिष्ट के घर दुख व्यक्त करने पहुंचे। उत्तराखंड़ के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व सीएम हरीश रावत भी मौजूद थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट रविवार को शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने मेजर चित्रेश के पिता एसएस बिष्ट को ढाढस बांधा। मुलाकात के बाद दुखी आनंद सिंह बिष्ट ने कहा कि भारत ने जो मिसाइले बना रखी हैं, वह किस दिन काम आएंगी। अब वक्त आ गया है कि इन मिसाइलों से पाकिस्तान को नेस्तनाबूद कर दें।मेजर चित्रेश सिंह का उत्तराखंड के हरिद्वार में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सेना के जवानों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने वंदे मातरम और चित्रेश बिष्ट अमर रहें… के नारे भी लगाए। उनका पार्थिव शरीर रविवार शाम को देहरादून स्थित उनके आवास में पहुंचाया गया । खबर सुनकर मेजर के बड़े भाई रोहित बिष्ट भी विदेश से फौरन आ गये थे। आपको बता दे कि मेजर बिष्ट की शादी आने वाली 7 मार्च को तय हुई थी और शादी के कार्ड भी बंट चुके थे। मेजर बिष्‍ट के पिता एसएस बिष्‍ट उन्‍हें बार-बार शादी की तैयारियों के लिए छुट्टी लेकर आने को कहा, लेकिन उन्‍होंने अपनी ड्यूटी को अपना पहला फर्ज माना।

To Top