Pauri News

उत्तराखंड: फिर पहाड़ की खाई बनी हादसे की वजह, मैक्स चालक समेत तीन की मौत

कोटद्वार: पहाड़ी रास्ते, ये नज़ारे देखने में जितने खूबसूरत होते हैं। उतने ही खतरनाक भी माने जाते हैं। अगर आप वाहन चलाते हैं और पहाड़ों का रुख कर रहे हैं, तो गलती करने के बारे में सोच भी नहीं सकते। एक गलती का खामियाजा काफी महंगा साबित हो सकता है। एक बार फिर पहाड़ की खाईं काल बन गई। मैक्स में सवार तीन लोगों की जान तब चली गई जब गाड़ी देर रात द्वारीखाल क्षेत्र के सिलोगी-जाखणीखाल-अमोला मोटर मार्ग पर पहाड़ी से नीचे गिर गई।

कोटद्वार में बुधवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। जिसकी जानकारी गुरुवार को मिली। हादसे में मैक्स (संख्या यूके 12 टीबी 0958) सवार तीन लोगों की मौत हो गई है। दरअसल ग्राम अमोला निवासी सतपाल सिंह पुत्र माल सिंह, कलम सिंह पुत्र बचन सिंह व राहुल सिंह पुत्र मातबर सिंह रात सिलोगी से अपने गांव की ओर जा रहे थे। गाड़ी को सतपाल सिंह ड्राइव कर रहा था।

इसी दौरान ग्राम बड़ेथखाल के पास अचानक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा समाई। हादसे की जानकारी पास के गांव के ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने फौरन पुलिस प्रशासन तक सूचना पहुंचाई। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से निकाला। हादसे में घायल तीनों लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चैलूसैंण पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। परिवार में इस खबर से कोहराम मच गया है।

यह भी पढें: हल्द्वानी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे सुमित हृदयेश,मां के सपने को करेंगे पूरा

यह भी पढें: लोहाघाट की प्रियंका बनी भारतीय सेना में मेडिकल ऑफिसर

यह भी पढें: स्नेह राणा ने टेस्ट में किया टीम इंडिया के लिए डेब्यू,बनी उत्तराखंड की दूसरी खिलाड़ी

यह भी पढें: उत्तराखंड:डिग्री कॉलेजों के खोले जाने पर मंथन शुरू,परीक्षाओं को लेकर आया अपडेट

यह भी पढें: हल्द्वानी: लुटेरी दुल्हन ने 22 साल की उम्र में की पांचवी शादी, फिर लाखों का लगाया चूना

यह भी पढें: उत्तराखंड: कृष्णा रावत को बधाई दें, सेना में शामिल हुआ छोटे से गांव के किसान का बेटा

To Top
Ad