Sports News

उत्तराखंड के मयंक मिश्रा ने इंग्लैंड में झटके 6 विकेट, टीम को दिलाई बड़ी जीत

YORKSHIRE CRICKET SOUTHERN PREMIER LEAGUE: Mayank Mishra: Cricket:CLEETHORPES CC:

उत्तराखण्ड के युवाओं ने अपनी प्रतिभा के बल पर आज देश-विदेशों में सम्मान प्राप्त किया है। खेल क्षेत्र में यहां के युवाओं का संघर्ष उन्हें मिलने वाली सफलता की मजबूत बुनियाद है। एक तरफ उत्तराखण्ड के युवा आइपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते चर्चाओं में हैं। वहीं विदेशी क्रिकेट लीग में भी यहां के युवा अपना जलवा बिखेर रहे हैं। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं इंगलैंड की क्रिकेट लीग ‘यॉर्कशायर क्रिकेट सदर्न प्रीमियर लीग’ में वर्ष 2021 से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे मयंक मिश्रा की। मयंक ने इस लीग में अपने शानदार बॉलिंग प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया है।

इंग्लैंड में किया कमाल

बता दें कि मयंक यह लीग क्लीथोर्प्स क्रिकेट क्लब (Cleethorpes CC) के लिए खेल रहे हैं। मयंक ने अपने पहले मैच में 15 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उनका यह बॉलिंग प्रदर्शन उनकी टीम के लिए उस दिन का सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन था। इसके बाद Barnsley Woolley Miners CC के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 15 ओवर में 31 रन देकर 6 विकेट झटके। इस दिन भी मयंक का यह प्रदर्शन उनकी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन साबित हुआ। मयंक के शानदार बॉलिंग प्रदर्शन के चलते Barnsley Woolley Miners CC 45.5 ओवर में 146 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। वहीं Cleethorpes CC ने 36.4 ओवर में 4 विकेट के गंवाकर 147 रन बनाकर 6 विकेट से यह मैच अपने नाम कर लिया।

गोवा के खिलाफ ले चुके हैं हैट्रिक

मयंक ने उत्तराखण्ड के लिए वर्ष 2018 में लेफ्ट आर्म स्पिनर के रूप में डेब्यू किया था। 2019 में  सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने हैट्रिक भी ली थी। ऐसा करने वाले मयंक मिश्रा उत्तराखण्ड के पहले बॉलर थे। लगातार अच्छे प्रदर्शन के बल पर ही मयंक को इंग्लैंड में प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिला। इंग्लैंड में भी मयंक 2021 से अब तक 100 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।

To Top