Nainital-Haldwani News

जय हो मां नयना देवी, डेढ़ महीने के बाद भक्तों के लिए खुले प्राचीन मंदिर के कपाट

जय हो मां नयना देवी, डेढ़ महीने के बाद भक्तों के लिए खुले प्राचीन मंदिर के कपाट

नैनीताल: कोरोना के कारण बंद हुई तमाम व्यवस्थाएं अब धीरे धीरे चालू होने लगी हैं। लिहाजा संक्रमण दर में आई कमी से सरकार भी हल्के हल्के कर के गाइडलाइन में छूट दे रही है। इधर, नैनीताल में भी डीएम के आदेशों के बाद पर्यटन गतिविधियां पटरी पर लौट रही हैं। सरोवर नगरी में स्थित मां नयना देवी मंदिर के कपाट भी करीब डेढ़ माह बाद भक्तजनों के लिए खोल दिए गए हैं। स्थानीय लोग इस फैसले से खासा खुश नज़र आ रहे हैं।

दरअसल कोरोना की दूसरी लहर के आते से ही मां नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट द्वारा दो मई से मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए थे। संक्रमण के प्रभावी रोकथाम हेतु बाहरी लोगों के मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद से अबतक केवल मंदिर में मौजूद पुजारी और ट्रस्ट पदाधिकारी ही रोज नियमित रूप से पूजा पाठ कर रहे थे।

इस दौरान जो भी लोग मां के दर्शन के लिए आ रहे थे, उन्हें मंदिर के गेट के बाहर से दर्शन करने और प्रार्थना करने का मौका मिल रहा था। लेकिन अब संक्रमण में कमी भी आई है और साथ ही कोविड के नियमों में भी शिथिलता आई है। जिसके बाद बुधवार को प्रबंधन द्वारा मंदिर के गेट भक्तजनों के लिए खोल दिए गए हैं। ट्रस्ट अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने बताया कि मंदिर में कोविड नियमों का अनुपालन करवाते हुए नियंत्रित रूप से भक्तों को प्रवेश दिया जा रहा है।

यह भी पढें: हल्द्वानी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे सुमित हृदयेश,मां के सपने को करेंगे पूरा

यह भी पढें: लोहाघाट की प्रियंका बनी भारतीय सेना में मेडिकल ऑफिसर

यह भी पढें: स्नेह राणा ने टेस्ट में किया टीम इंडिया के लिए डेब्यू,बनी उत्तराखंड की दूसरी खिलाड़ी

यह भी पढें: उत्तराखंड:डिग्री कॉलेजों के खोले जाने पर मंथन शुरू,परीक्षाओं को लेकर आया अपडेट

यह भी पढें: हल्द्वानी: लुटेरी दुल्हन ने 22 साल की उम्र में की पांचवी शादी, फिर लाखों का लगाया चूना

यह भी पढें: उत्तराखंड: कृष्णा रावत को बधाई दें, सेना में शामिल हुआ छोटे से गांव के किसान का बेटा

To Top