Nainital-Haldwani News

नैनीताल सैलानियों से भरा लेकिन जाम में फंसा

नैनीताल:पंकज कुमार: सेलानियों की भीड़ से नैनीताल की रौनक बढ़ गई है। लेकिन सोमवार को इसी रौनक के चलते जाम का माहौल बना रहा।इस दौरान पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी ख़ासी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि 28 सितम्बर से दो अक्टूबर तक लगातार छुट्टियाँ होने के कारण नैनीताल में सेलानियों की भीड़ बहुत अधिक मात्रा में बढ़ गयी थी। जिस कारण वाहनों की लम्बी कतार लगी है। नैनीताल के होटल सारे पैक हो गए है।डीएसए के कार पार्किंग के फुल होने से खेल मैदान में भी वाहन खड़े करने पडे़।

इधर वीरभट्टी वाला मार्ग सिलेंडरों के फटने से बंद है जिस कारण भावली से हल्द्वानी जाने वाले वाहन भी नैनीताल से जा रहे है जिस कारण वाहनों की संख्या बड़ जा रही है और जाम अधिक मात्रा में लग रहा है। बता दे कि 25 सितंबर को वीरभट्टी मार्ग पर सिलेंडर से भरा ट्रक फट गया था। इस हादसे में पुल को काफी नुकसान होने का अनुमान है। इसके लिए टीम आने वाली है जो निरीक्षण के बाद अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए मार्ग को बंद किया है।

इसके अलावा माँ दुर्गा मेले में दूर दराज से आए भक्तजनों की संख्या बढ़ने से बसों की कमी होने लगी।बसों की संख्या यात्रियों के लिए पूरी नहीं हो पा रही थी।।बसों में चढ़ने के लिए लोगों के बीच में परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार के दिन तल्लीताल बस अड्डे पर शाम के समय हल्द्वानी के लिए बसों की कमी रही।जैसे ही बस पहुँची उसमें चढ़ने के लिए लोगों में धक्का-मुक्की होने लगी वहीं कुछ लोग खिड़की से भी बस में चढ़ने की कोशिश करते दिखाई दिए इसमें से कुछ सफल भी हुए,लेकिन महिलाओं को बस में चढ़ने के लिए मशक़्क़त करनी पड़ी और कुछ महिलाओं के बीच तो गरमा-गर्मी का भी माहौल भी दिखाई दिया।

To Top