National News

शहीद मेजर की पत्नी का भारतीय सेना में चयन, शहादत को इस तरह से किया नमन

नई दिल्ली:भारतीय सेना में भर्ती होने का गौरव काफी कम लोगों को ही मिलता है। देश की सेवा में शहीद होने वाले सैनिकों का बलिदान देश के इतिहास में अमर हो जाता है। शहीद के परिवार की ओर ऐसी कहानी सामने आ रही है जिसने पूरे देश को सच्ची देश भावना का उदाहरण दिया है। पति के शहीद होने के बाद पत्नी ने भारतीय फौज में भर्ती होने का सपना देखा और वो कामयाब भी हुई हैं।

मुंबई  विरार रेजिडेंट की रहने वाली 32 वर्षीय गौरी माहदीक भारतीय सेना में शामिल होने वाली है। वह मेजर प्रसाद महादीक की पत्नी है। मेजर प्रसाद महादीक दिसंबर 2017 में इंडो-चाइना बॉर्डर ( त्वांग अरुणाचल प्रदेश) में शहीद हुए थे। उनकी पत्नी गौरी बतौर लेफ्टिनेंट भारतीय सेना ज्वाइन करेंगी। वो अगले साल चेन्नई से ऑफिर ट्रेनिंग एकेडमी से ट्रेनिंग पूरा करके सेना ज्वाइन करेंगी।

mumbai news,army,officers training academy

इतना हीं नही गौरी ने भोपाल में दिए  सर्विस सलेक्शन बॉर्ड परीक्षा में 16 लोगों में टॉप किया और ट्रेनिंग के लिए चयन हुई। यह परीक्षा शहीदों की पत्नियों के लिए आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि मेरी कामयाबी मेरे पति के लिए श्रद्धांजलि है।

बता दें कि ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले गौरी 49 हफ्ते की ट्रेनिंग लेंगी जो अप्रैल में शुरू होगी। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वो मार्च 2020 में सेना ज्वाइन करेगी। वो अपनी कामयाबी से खुश है। उन्होंने बकाया कि भोपाल में उनका चेस्ट नंबर 28 था और यही नंबर उनके उनके पति को भी ट्रेनिंग के दौरान मिला था।

गौरी पेशे से सीएस और वकील है। उनकी शादी साल 2015 में मेजर प्रसाद से हुई थी। वो अपनी सास-ससुर के साथ मुंबई में रहती है। इस घटना के बाद उन्होंने वकालत छोड़ दी और भारतीय सेना में भर्ती होने की तैयारी शुरू की। वहीं शहीद मेजर प्रसाद ने साल 2012 में सेना ज्वाइन की थी।

 

To Top