Uttarakhand News

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO जाकर टेस्ट नहीं देना होगा,उत्तराखंड में एक जुलाई से नया नियम

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO जाकर टेस्ट नहीं देना होगा,उत्तराखंड में एक जुलाई से नया नियम

देहरादून: आपको भी अपने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का इंतज़ार है तो ठहरिए। एक जुलाई से देशभर में नए नियम लागू होने जा रहे हैं। जिनके तहत ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु आरटीओ जाकर टेस्ट देने की ज़रूरत नहीं होगी। इसके बजाय एक दूसरा तरीका इजाद किया गया है, जिसके बिना पर लाइसेंस बन सकेगा।

दरअसल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में सबसे बड़े पचड़ा आरटीओ जा कर टेस्ट देने का ही होता है। कई बार नंबर दिनों में आता है। तो कई बार किन्हीं कारणों से जाना मुमकिन नहीं हो पाता। ऐसे में अब सड़क और परिवहन मंत्रालय की ओर से नए नियम बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मधुर होगा उत्तराखंड से हिमाचल प्रदेश का सफर, इन मार्गों पर होगा सुधारीकरण

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा में करीब 80 हज़ार रुपए की स्मैक के साथ दो छात्र गिरफ्तार, जानें मामला

नए नियमों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति जिसने किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर से टेस्ट पास किया है, उसे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करते वक्त आरटीओ में होने वाले ड्राइविंग टेस्ट से मुक्त रखा जाएगा। उसका ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के बजाय प्राइवेट ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के सर्टिफिकेट पर ही बना दिया जाएगा।

बता दें कि उक्त नए नियम एक जुलाई से लागू हो जाएंगे। गौरतलब है कि नए नियम उन निजी ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर्स को ही काम करने की इजाजत देंगे, जिन्हें राज्य परिवहन प्राधिकरण की ओर से या फिर केंद्र सरकार की तरफ से मान्यता दी गई हो।

बता दें कि इन प्रशिक्षण केंद्रों की मान्यता पांच साल के लिए होगी। इसके बाद रिन्यूवल किया जाएगा। साथ ही ट्रेनर को कम से कम 12वीं पास होना और पांच साल का अनुभव जरूरी है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री ने दिया हिंट, एक जुलाई से खुल सकते हैं सभी स्कूल

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: एक कॉल से होगा बुजुर्गों की हर समस्या का समाधान, जारी हुई हेल्पलाइन

यह भी पढ़ें: हफ्ते में तीन दिन आम जनता से मिलेंगे CM तीरथ सिंह रावत, देखें पूरा शेड्यूल

यह भी पढ़ें: नैनीताल: गहरी खाई में गिरी कार, चालक समेत बाल-बाल बचा पूरा परिवार

To Top