Sports News

RCB और RR का महासंग्राम आज, मई में एक टीम ने जीते सारे मैच तो दूसरे को मिली लगातार हार

featured image credit social media/google

RCB Vs RR: IPL 2024: IPL 2024 Eliminator Match:

रोमांच से भरा IPL 2024 का यह सीजन अपने अंतिम चरण में है। पहले क्वालिफायर मुकाबले के बाद कोलकाता नाइटराइडर्स फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। इसी के साथ पिछले 6 मुकाबलों में शानदार वापसी करने वाली RCB की टीम में जोश और उत्साह भी देखने को मिल रहा है। आज शाम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में RCB Vs RR के मुकाबले पर भारत के साथ-साथ विश्व के भी करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की नजर रहेगी। वैसे तो दोनो टीमों के समर्थक अपनी टीम का पूरा समर्थन कर रहे हैं। लेकिन मुकाबले से पहले कुछ बिंदुओं पर नजर डालना भी जरूरी है। (RCB Vs RR Statistics)

मई में एक को केवल जीत तो दूसरे को केवल हार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अविश्वसनीय वापसी करते हुए इस साल के IPL में मैच के साथ-साथ करोड़ों दिल भी जीते हैं। RCB ने पिछले 6 मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है। इन 6 मुकाबलों में से 4 मुकाबले मई के महीने में ही खेले गए हैं। इसमें CSK के खिलाफ खेला गया नॉक-आउट मुकाबला भी शामिल है। वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम को मई के महीने में केवल निराशा ही हाथ लगी है। RR को मई में खेले गए 5 मुकाबलों में से 4 में हार मिली तो एक मैच का कोइ नतीजा नहीं निकला। (RCB Performance in May)

आंकड़ों पर ध्यान दें

बता दें कि राजस्थान की टीम से जॉस बटलर और बेंगलुरू की तरफ से विल जैक्स अब इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं। दोनो ही खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से टीम को महत्वपूर्ण मैच जिताए हैं। आज के मैच में एक तरफ बेंगलूरू है जिसकी शुरूआत खराब हुई थी लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में उन्हें फिनिश अच्छी मिली है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान है जिसकी शुरूआत तो अच्छी हुई थी लेकिन पिछले पांच मुकाबलों में उनके हिस्से में केवल निराशा ही आई है। IPL 2024 में RR Vs RCB का एक मुकाबला पहले भी हो चुका है। इस मुकाबले में राजस्थान ने 6 विकेटों से जीत हासिल की थी। इन रोमांचक आंकड़ों के चलते यह मुकाबला अब और भी रोमांचक हो गया है।

To Top