Uttarakhand News

ऋषभ पंत के नारों के साथ गूंजा दिल्ली, आखिर लौट आया क्रिकेट का लाडला!

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार शाम को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला खेला गया। मगर इस मैच के दौरान क्रिकेट से भी बड़े आकर्षण का केंद्र उत्तराखंड के लाल और भारतीय क्रिकेट स्टार ऋषभ पंत रहे। सड़क हादसे में घायल होने के बाद पहली बार मैदान पहुंचे ऋषभ को देखकर मानो पूरा स्टेडियम, दिल्ली और भारत खिलखिला उठा हो। ऋषभ के प्रति फैंस की दीवानगी देखने लायक थी।

बता दें कि अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में मुकाबला खेला जा रहा था और मैच के बीच में ही कैमरे में ऋषभ पंत दिखे। बड़ी स्क्रीन पर पंत को देखकर स्टेडियम में हल्ला होने लगा तो वहीं टीवी पर उन्हें देख रहे फैंस में झूम उठे। यह एक भावुक पल भी था। बता दें कि पंत को कार से स्टेडियम लाया गया था। उन्हें दो-तीन लोगों ने सहारा देकर कार से बाहर निकाला। पंत उसके बाद फिर वॉकिंग स्टिक के सहारे आगे बढ़ गए।

इसके बाद ऋषभ पंत ने स्टैंड में बैठकर मैच देखा। उन्होंने काला चश्मा पहना हुआ था। मैच के दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान ने फैंस का दिल जीत लिया। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने सहारा दिया। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी उनसे आकर मिले। दिल्ली की टीम भले ही मैच हार गई मगर ऋषभ ने लोगों का दिन बना दिया। गौरतलब हो कि पिछली दिसंबर में पंत उत्तराखंड में हुई कार दुर्घटना में घायल हुए थे।

To Top