Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी गौलापार निवासी सौरभ कार्की ने बढ़ाया मान, 12वीं से पहले NDA में पाया 66वां स्थान

हल्द्वानी गौलापार निवासी सौरभ कार्की ने बढ़ाया मान, 12वीं से पहले NDA में पाया 66वां स्थान

हल्द्वानी: कुमाऊं के लिए बहुत बढ़िया खबर है। गौलापार निवासी सौरभ सिंह कार्की का एनडीए में चयन हो गया है। उन्हें पूरे देश में 66वां स्थान मिला है। बता दें कि पिछले साल सितंबर में लिखित परीक्षा पास की थी। बहरहाल इस खबर से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

गौलापार के नवाड़खेड़ा निवासी भारतीय सेना में हवलदार और इस वक्त महाराष्ट्र में कार्यरत प्रेम सिंह कार्की के पुत्र सौरभ सिंह कार्की का चयन एनडीए में हुआ है। सौरभ की मां पुष्पा देवी गृहिणी हैं। सौरभ के दादा स्व. करम सिंह असम रायफल से नायक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

यह भी पढ़ें: नेगेटिव रिपोर्ट,पंजीकरण व होटल बुकिंग होना अनिवार्य, नहीं तो नैनीताल में एंट्री बैन, आदेश देखें

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास में ही रहेंगे सीएम धामी, कहते हैं यहां जो आया वो पूरा नहीं कर पाया कार्यकाल

सौरभ कार्की प्राथमिक शिक्षा लखनऊ से हासिल करने के बाद सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में चयनित हुए। हालांकि अभी 12वीं का परिणाम नहीं आया है। लिहाजा परिणाम आने से पहले ही सौरभ एनडीए में चयनित हो गए। सौरभ ने हाईस्कूल में 94.4 फीसद अंक प्राप्त किए थे।

पूरे ग्राम में खुशी मनाई जा रही है। बेटे ने नाम रौशन कर दिया है। प्रेम सिंह हमेशा से चाहते थे कि बेटे सेना में अफसर बनें। बता दें कि पिछले ही साल बड़े बेटे सूरज सिंह के एनडीए में कामयाब हो कर अब दूसरे बेटे को भी सफलता मिली है। बड़ा बेटा इस समय पुणे में ट्रेनिंग ले रहे थे। सौरभ ने बताया कि पिताजी बचपन से ही सेना के लिए प्रेरित करते रहे।

यह भी पढ़ें: देहरादून:Curfew से छूट मिलते ही शुरू हो गया गंदा काम,दिल्ली से पहुंचे लड़के-लड़कियां गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: आम आदमी को लूटने चले थे दो इंजीनियर,एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए

यह भी पढ़ें: कैंपटी फॉल की वीडियो वायरल होने के बाद पर्यटकों पर कसा गया शिकंजा,केवल 50 लोगों को मिलेगी एंट्री,पढ़ें

यह भी पढ़ें: राशन विक्रेताओं का दोगुना हुआ लाभांश, कोरोना से मौत पर 10 लाख की मदद का फैसला

To Top