Sports News

पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने की संन्यास की घोषणा,बताई मुख्य वजह

नई दिल्ली: विश्वकप के खत्म होने के बाद लगातार खिलाड़ियों के संन्यास लेने का क्रम जारी है। इस लिस्ट में पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद आमिर का नाम भी जुड़ गया है। आमिर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। आमिर ने यह फैसला वनडे और टी-20 में ध्यान केंद्रित रखने के लिए लिया है। आमिर ने एक बयान में कहा कि टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा रहना और अपने देश के लिए सफदे जर्सी में उतरना मेरे लिए गर्व की बात हैं। मैंने खेल के इस सबसे बड़े प्रारूप से दूर जाने का फैसला किया है ताकि मैं व्हाइट बॉल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित कर सकूं।

मोहम्मद आमिर ने 36 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 30.47 के औसत और 2.85 की इकॉनमी से 119 विकेट अपने नाम किए हैं। पाकिस्तान का ये लेफ्ट ऑर्म पेसर दुनिया के सबसे धाकड़ गेंदबाजों में गिना जाता है।

आमिर ने कहा कि पाकिस्तान के लिए खेलना मेरे जीवन का उद्देश्य रहा है। अगले साल टी-20 विश्व होने वाला है और मैं उसके लिए तैयारी शुरू कर रहा हूं। आईसीसी टी20 विश्व कप सहित टीम के लिए अगले सभी मैचों में योगदान देने के लिए अपनी बॉडी पर काम करूंगा और अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करूंगा। मेरे लिए संन्यास का निर्णय लेना आसान नहीं था। मैं इसको लेकर काफी समय से सोच रहा था। लेकिन जल्द ही ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप शुरू हो रही है, और पाकिस्तान ने कुछ बहुत ही रोमांचक युवा तेज गेंदबाजों को खोजा है, इसलिए मेरे लिए यह उचित होगा कि मैं समय पर संन्यास लूं ताकि चयनकर्ता उसके अनुसार योजना बना सकें।”

To Top