Sports News

केविन पीटरसन ने ऋषभ पंत को लेकर इस्तेमाल किया घटिया शब्द, युवी ने दिया जवाब

नई दिल्ली: विश्वकप 2019 से टीम इंडिया बुधवार को बाहर हो गई थी। पहले सेमीफाइन में न्यूजीलैंड ने उसे 18 रनों से हराया। ये हार किसी सदमे से कम नहीं है। जो टीम इंडिया 350 रन भी चेंज़ करने का माद्दा रखती है वो 240 रनों का लक्ष्य पार नहीं पाई। हार के बाद टीम इंडिया पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पूर्व खिलाड़ियों ने तो चयन पर भी सवाल उठा दिए हैं। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी भारत की हार पर ट्विट किया। पीटरसन ने पंत पर निशाना साधा है।

बता दें कि न्यूजीलैंड ने केवल 5 रनों पर टीम इंडिया के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था। ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या टीम को संकट से उभार रहे थे। दोनों ने 48 रनों की साझेदारी भी कर दी थी लेकिन स्पिन दोनों स्पिनर सेंटनर को छक्का मारने के चक्कर में आउट हो गए। दोनों ही बल्लेबाजों ने 32 रनों का योगदान दिया था। पंत को पूरा देश चौथे नंबर के बल्लेबाज के रूप में देख रहा है लेकिन सेमीफाइनल में जो शॉर्ट उन्होंने खेला उसने लोगों को अपने ऊपर उंगली उठाने के लिए मजबूर कर दिया। केविन पीटरसन ने ट्विट किया कि, “कितनी बार हमने पंत को यह करते हुए देखा है????!!! इसी कारण उन्हें शुरुआत में टीम में शामिल नहीं किया गया था, घटिया….

पंत को निशाने पर देख युवराज सिंह ने उनका बचाव किया है। उन्होंने कहा कि (पंत ने) केवल आठ वनडे मैच खेले हैं। यह उनकी गलती नहीं है वह सीखेंगे और बेहतर होंगे। हालांकि, हमें अपने विचार साझा करने का अधिकार है।” कप्‍तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा,‘वह (पंत)अभी युवा है।मैं भी जब छोटा था तब मैने काफी गलतियां कीं। वह भी सीख जाएगा। वह बाद में सोचेगा कि उस समय मैंने यह गलती की थी। उसे अभी से समझ आ रहा है।’

https://twitter.com/KP24/status/1148922037265674240

वहीं कोहली ने कहा कि गलती करने के बाद सबसे ज्यादा पछतावा खिलाड़ी को ही होता है।उन्होंने कहा ,‘देश के लिये खेलना सभी के लिये गर्व की बात है और गलती करने पर सबसे ज्यादा निराश भी खिलाड़ी ही होते हैं।बाहर से यह गलती दिखती है लेकिन मैदान के भीतर जो खिलाड़ी इसे करता है, उसे सबसे ज्यादा नुकसान होता है।

To Top