Bageshwar News

उत्तराखंड के लिए कपकोट की प्रेमा रावत ने लिया सबसे ज्यादा विकेट,टी-20 टूर्नामेंट बना खास

Uttarakhand Cricket Team: Prema Rawat: उत्तराखंड महिला क्रिकेट टीम ने T20 टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है। घरेलू क्रिकेट में सबसे नई टीमों में से एक उत्तराखंड ने फाइनल तक का सफर तय किया। साल 2018 में पहली बार घरेलू क्रिकेट सर्किट में भाग लेने वाली ये टीम इतनी जल्दी इस मुकाम तक पहुंच जाएगी, ये किसी ने सोचा नहीं था, लेकिन पहाड़ की बेटियों ने अपनी प्रतिभा से कमाल की पहचान स्थापित की है।

टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड को मुंबई ने हराया। उत्तराखंड के लिए बागेश्वर की प्रेमा रावत ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रेमा रावत ने 10 मुकाबले में 16 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 38 ओवर डाले और केवल 211 रन खर्च किए। प्रेमा ने इसके अलावा बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया और उनके 5.55 का इकॉनामी इस बात का सबूत है।

प्रेमा रावत कपकोट के ग्राम पंचायत सुमटी की रहने वाली हैं। उनके प्रदर्शन ने गांव में लोगों को खुशी दी।प्रेमा मूल रूप से बागेश्वर जिले के सुमटी गांव की रहने वाली हैं। वर्तमान में उनका परिवार बरेली में रहता है। उनके पिता केदार सिंह रावत एयर फोर्स में हैं। माता बसंती देवी गृहिणी हैं। प्रेमा ने शुरुआती शिक्षा गांव से हासिल की थी। बाद में उनका परिवार बरेली चला गया। क्रिकेट के प्रति रुचि प्रेमा में बचपन से थी। वह लड़कों के साथ क्रिकेट खेला करती थी। उसके भाई हेमंत सिंह रावत और विमल रावत उन्हें क्रिकेट का अभ्यास कराते थे। धीरे-धीरे प्रेमा का जोश जुनून में बदल गया और कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने उत्तराखंड की क्रिकेट महिला टीम में अपना स्थान पक्का कर लिया।

To Top