Sports News

IPL:पहाड़ का ऋषभ फुल फॉर्म में वापस आ गया है, एक ओवर में 28 रन बनाकर तोड़ा अपना पुराना रिकॉर्ड

IPL 2024: Rishabh Pant Explosive Batting: Most Expensive Over of IPL 2024:

IPL 2024 का 16वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में दो बड़े रिकॉर्ड बने, जिसमें से एक रिकॉर्ड पहाड़ की शान ऋषभ पंत के नाम रहा। कोलकाता ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए IPL इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 272 रन बनाकर दिल्ली को 273 रन बनाने का लक्ष्य दिया। दिल्ली ने दूसरी पारी में बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने टॉप 4 बल्लेबाज़ों को पॉवरप्ले में ही गवा दिया। रन चेज़ की शुरुआत में ही अपना टॉप आर्डर गंवा चुकी दिल्ली के पास एक ही आस बची थी जिसका नाम था ऋषभ पंत।

चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में कप्तानी पारी खेलकर शानदार अर्धशतक लगाने वाले कप्तान ऋषभ पंत की तरफ सभी फैंस की नज़रें टिकी हुई थी। पंत ने भी ट्रिस्टन स्टब्स के साथ बढ़िया साझेदारी निभाते हुए टीम के खाते में बहुमूल्य 93 रन जोड़े। लेकिन मैच के बाद KKR की जीत जितने ही चर्चे पंत की बल्लेबाज़ी के भी हुए।

पंत ने 25 गेंदों में 55 रनों की शानदार कप्तानी पारी खेल कर दो मुकाबलों में लगातार दो अर्धशतक जड़कर अपनी वापसी का अपने ही अंदाज़ में सभी को एहसाह कराया। 55 रनों की इस पारी में पंत ने 4 चौके और 5 स्टाइलिश छक्के भी शामिल हैं। वेंकटेश अय्यर के एक ही ओवर में 28 रन बनाकर पंत IPL 2024 के एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

एक ओवर में 28 रन बनाकर ऋषभ ने अपना 7 साल पुराना रिकॉर्ड भी इस मुकाबले में तोड़ दिया। बता दें कि इससे पहले ऋषभ पंत ने 2017 में ही KKR के खिलाफ तब उमेश यादव के एक ही ओवर में 26 रन बनाए थे। इस साल वेंकटेश के एक ओवर में ऋषभ पंत ने चार चौके और दो छक्के लगाकर मानो जैसे स्टेडियम में अपने कमबैक की दहाड़ सी लगाई। भले ही जीत के लिए हर बॉल पर बाउंड्री की आवश्यकता के कारण शॉट लगाते हुए ऋषभ को अपना विकेट गवाना पड़ा हो लेकिन उनकी इस शानदार पारी की सराहना खड़े होकर रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली ने भी की। 273 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली 17.2 ओवर में 166 रन बनाकर ऑल आउट हो गई पर पंत की पारी ने सभी फैंस की उम्मीदें एक साल बाद फिर से जगा दी हैं।

To Top