Nainital-Haldwani News

पुलिया टूटने से परेशान नैनीताल के 5 गांव, सैकड़ों बच्चों की शिक्षा हो रही प्रभावित

नैनीतालः उत्तराखंड के पहाड़ों का जीवन यापन आज भी काफी मुश्किल भरा देखा जाता है। आज हर पहाड़ी क्षेत्र में रोड की परेशानी सबसे बड़ी मानी जा रही है। कई पहाड़ी इलाकों में इस परेशानी से निजात भी मिल रहा है। इसी बीच ओखलकांडा विकासखंड की एक खबर आ रही है कि पश्यां ग्रामसभा में पाटीगाड़ की पुलिया शुक्रवार को टूट गई। इस घटना से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । जिससे कई लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। दरअसल पाटीगाड़ की पुलिया करीब पांच ग्रामसभाओं के आवागमन का एक मात्र हिस्सा था । पर अब पाटीगाड़ की पुलिया के टुटने से कई लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस घटना की जानकारी ग्राम प्रधान हेम आर्या ने पट्टी पटवारी हरीश चंद्र जोशी को दी।

 

मोबाइल करेगा ड्राइविंग लाइसेंस देने का फैसला ,सॉफ्टवेयर से परिवहन विभाग करेगा 20 जांच

प्रभारी कानूनगो एचसी जोशी ने बताया कि विभाग पाटीगाड़ की पुलिया में हुए नुकसान की पूर्ण जानकारी प्राप्त करेगा । जिसके बाद जल्द कार्य करा जायेगा । पुलिया के टूटने से सबसे बड़ी क्षति के रूप में विद्यालय के बच्चों को देखा जा रहा है । पश्यां इंटर कॉलेज के शिक्षक सीपी भंडारी ने पुलिया के टूटने से विद्यालय की परेशानी से अवतग कराया ।शिक्षक ने बताया कि इस परेशानी का सामना 225 बच्चों को करना पड़ रहा है । विधायक राम सिंह कैड़ा और प्रभारी प्रधानाचार्य मुकेश भट्ट ने शासन-प्रशासन से समस्या सुलझाने के लिए तात्कालिक और दीर्घकालिक उपाय करने की मांग की है। साथ ही लोगों ने बताया कि पश्यां इंटर कॉलेज विद्यालय के बच्चों को बारिश के डर से जल्दी घर भेजा जा रहा है । जिससे बच्चों की पड़ाई में काफि फर्क भी पड़ रहा है ।

डॉक्टर नवीन पांडे की इस टिप्स ये दूर होगा मोटापा

To Top