Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड में गजब हो गया,20 साल से बंद घर का आया 90 हजार रुपए पानी का बिल

नैनीताल: नगर में जल संस्थान की ओर से लगातार भारी भरकम बिल भेजने से जहां जनता परेशान है, वहीं विभाग की बढ़ी लापरवाही भी उजागर हो रही है। यहां 20 वर्षो से बंद पड़े भवन स्वामी को जल संस्थान ने 90 हजार का बिल दे दिया, बिना उपभोग और कनेक्शन के 90 हजार का बिल मिलने पर उपभोक्ता भी हैरान है।

बिल मिलने के बाद इस संबंध मकान स्वामी ने अधिशाषी अभियंता को पत्र लिखकर बिल की राशि से राहत देने की मांग की है। साथ ही मामले में अधिशाषी अभियंता संतोष उपाध्याय ने संज्ञान लेकर जांच कमेटी गठित कर दी है। उनका कहना है कि जांच के बाद उत्तरदायी अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में लाइसेंस बनाना हुआ आसान,नियम तोड़ा तो फोटो क्लिक होगी और कटेगा चालान

यह भी पढ़े:40 देशों के कलाकारों के बीच चमके हल्द्वानी के प्रकाश चंद्र उपाध्याय,हासिल किया पहला स्थान

बता दें कि वर्ष 1997 में आरमाडेल कम्पाउंड क्षेत्र में रह रहे अश्विनी कुमार वर्मा ने जल संस्थान से पानी का कनेक्शन लिया था। वर्ष 2001 में अश्विनी वर्मा की मृत्यु हो गई। जिसके बाद उनका पूरा परिवार भवन में ताला लगाकर दिल्ली चला गया। लेकिन भवन बंद होने के बावजूद जल संस्थान लगातार बिल भेजता रहा।

लंबे समय तक बिल जमा नहीं होने पर जल संस्थान ने बाकायदा कनेक्शन काटने के बाद आरसी भी नियत पते पर भेजता रहा। भवन बंद होने के बावजूद विभाग की ओर से बिल और आरसी भेजे जाने से पूर्व कोई पड़ताल नहीं की गई। इधर बीते माह जब परिवार 20 साल बाद बंद पड़े भवन में लौटा तो जल संस्थान द्वारा प्रेषित 90 हजार का बिल देख वह ढंग हो गए। जिसके बाद नीलू शर्मा बिल माफ करने की मांग को लेकर जल संस्थान पहुँची।

यह भी पढ़े:जनवरी बीत गया लेकिन नैनीताल में नहीं हुआ हिमपात, सैलानियों और व्यापारियों को अभी भी आस

यह भी पढ़े:हल्द्वानी लालकुआं की निर्मला कोहली बनी हेल्थ केयर ऑफिसर,पिता करते हैं दिहाड़ी मजदूरी

To Top