Sports News

भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच तीसरा टी-20 आज , दोनों टीमें सीरीज जीतने के इरादे से उतरेंगी

नई दिल्ली: आज तीसरे और निर्णायक टी-20 में भारत और न्यूज़ीलैण्ड का सामना होगा | इस मैच में मौसम खेल में खलल पैदा कर सकता है | फिलहाल तीन मैचों की यह सीरीज एक-एक मैच से बराबर है, ऐसे में हैदराबाद में होने वाला यह मुक़ाबला सीरीज विजेता का फैसला करने के लिए अहम् है | विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा खेल रही है हालाकिं इस सीरीज में उसे न्यूज़ीलैण्ड से अच्छी टक्कर मिली है |

तीन दशक के बाद यह पहला मौका होगा जब हैदराबाद में कोई अंतराष्ट्रीय मुक़ाबला खेला जायेगा |पिछले कुछ मैच में धोनी के ख़राब फॉर्म को देखते हुए किसी युवा को मौका देने की आवाज़ें भी बुलंद हो रही हैं |यह देखना दिलचस्प होगा की कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री इस मैच में धोनी से किस नंबर पर बल्लेबाजी करवाते हैं | पिछले दो मैचों में भारत का प्रदर्शन विपरीत रहा हैं जहाँ पहला मैच भारत 53 रन से जीता वहीँ दूसरे मैच में उसे 40 रनो से शिकस्त मिली | दूसरे मैच में भारत की गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण बहुत ख़राब रहा था |

न्यूज़ीलैण्ड की टीम लगातार भारत को टक्कर दे रही हैं ऐसे में इस मैच को जीतने के लिए भारत को तीनो ही क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा |

To Top