Uttarakhand News

Uk ELECTION- युवा तय करेंगे इस साल के चुनाव का नतीजा, जाने कैसे ?

हल्द्वानी- उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव का शखनाथ हो गया है। चुनावी हवा अपनी ओर करने के लिए राजनीतिक दलों की मुहिम शुरू हो गई है। राजनीतिक दल चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए महिलाओं और युवाओं को आकर्षित करने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। महिलाओं को लुभाने के लिए सुरक्षा और युवाओं के लिए नौकरी का मुद्दा राजनीतिक दलों का मूलमंत्र बन गया है। इसके साथ ही प्रदेश में उन युवओं की संख्या भी अधिका है जो पहली बार मतदान करेंगे।

उत्तराखंड में 15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में 74 लाख 95 हजार 688 लोग मतदान कर एक दल को प्रदेश की राजनीतिक की गद्दी पर बैठाएंगे। इसमें देहरादून 13 लाख दो हजार 562  मतदाताओं के साथ सबसे ज्यादा मतदाताओं वाला और रुद्रप्रयाग एक लाख 78 हजार 778 मतदाताओं के साथ सबसे कम मतदाताओं वाला जिला है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने पत्रकारों से बात करते हुए जानकारी दी कि राज्य में 74 लाख 95 हजार 688 मतदाता चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनके साथ ही एक लाख चार हजार सर्विस मतदाता भी हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए अंतिम सूची 13 दिसंबर तक प्राप्त आवेदनों के आधार पर तैयार की गई है। 15 फरवरी को होने वाले मतदान में दो लाख 54 हजार 137 युवा पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। 18 से 19 वर्ष आयु इन मतदाताओं को अंतिम मतदाता सूची में स्थान मिला है ।

To Top