Dehradun News

जरूरी सूचना: 10 साल पहले आधार कार्ड बनाने वाले ग्राहकों को अब नया काम करना होगा

उत्तराखंड: घर-घर जाकर डाकिए बनाएंगे पांच साल तक के बच्चों के आधार कार्ड

देहरादून: आधार कार्ड को अपेडट करने के लिए अब दोबारा कैंप लगाए जाएंगे। जिन लोगों ने 10 साल पहले कार्ड बनाया हो और कभी अपडेट नहीं कराया हो उन्हें अब इसे अपडेट कराना होगा। इसके लिए नए कैंप लगाने और नए स्थानों पर आधार सेवा केंद्र खोलने के भी निर्देश दिए गए हैं।

सोमवार को देहरादून जिलाधिकारी सोनिका की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के अधिकारी शामिल हुए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन लोगों के आधार कार्ड 10 वर्ष से अपडेट नहीं है, उनका पता सत्यापन करने फोटो और अन्य जानकारी अपडेट करने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएं। उन्होंने आधार कार्ड को लेकर प्रचार प्रसार करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। आप अपने आधार कार्ड को आसानी से अपडेट करा सकते हैं।

इसके लिए आपको https://saup.uidai.gov.in/saup/ वेबसाइट पर पते का वैध प्रमाण अपलोड कर आधार अपडेट करा सकते हैं या फिर अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाकर आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं।

To Top