Election Talks

मनीष खंडूड़ी के त्यागपत्र से कांग्रेस को बड़ा झटका, गढ़वाल से मानें जा रहे थे लोकसभा प्रत्याशी

Uttarakhand Loksabha Election Update: Loksabha Election 2024:

कांग्रेस की मुश्किलें थमती नज़र नहीं आ रही हैं। जहाँ दूसरे राज्यों में भी कांग्रेस कई बड़े चेहरों को लोकसभा चुनाव में उतारने की कोशिश कर रही है तो वहीं कांग्रेस के पुराने नेता ही कांग्रेस का साथ निभाने को तैयार नज़र नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस का साथ छोड़ने वाले नेताओं में उत्तराखंड के मनीष खंडूड़ी का नाम जुड़ने के बाद कांग्रेस की मुश्किलें उत्तराखंड में भी बढ़ चुकी हैं। बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी के पुत्र मनीष खंडूड़ी ने शुक्रवार यानी 07 मार्च को पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है।

मनीष को इस बार गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उनके त्यागपत्र ने उत्तराखंड कांग्रेस के साथ-साथ राष्ट्रीय कांग्रेस नेतृत्व को भी चौंका दिया है। उत्तराखंड की पाँचों लोकसभा सीटें 2014 से भाजपा के ही नाम रही हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सीट समझौता करने के बाद कई राज्यों में सहयोगी दलों के साथ मिलकर भाजपा को टक्कर देने की तैयारी में है लेकिन उत्तराखंड में भाजपा का सीधा मुकाबला कांग्रेस से है। ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का पार्टी छोड़कर जाना सभी के लिए किसी सदमे से कम नहीं है।

कांग्रेस अपनी पहली सूची में दक्षिण भारत से उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और माना जा रहा है कि जिन राज्यों में कांग्रेस अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है, उन राज्यों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने से पहले कांग्रेस का भाजपा से जहाँ सीधा मुकाबला है पार्टी उन राज्यों के उम्मीदवारों के नाम जल्द घोषित कर सकती है।

कांग्रेस की तरफ से गढ़वाल लोकसभा से सांसद प्रत्याशी माने जा रहे मनीष खंडूड़ी ने पार्टी छोड़कर कांग्रेस को एक बहुत बड़ा झटका दिया है। अपना त्यागपत्र देते हुए मनीष का कहना था कि बिना किसी व्यक्तिगत हित अथवा अपेक्षा के उन्होंने ये निर्णय लिया है। वहीं उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष कारन महारा का कहना था कि मनीष खंडूड़ी ने कार्यालय में त्यागपत्र देने की जगह इंटरनेट पर ही पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी है। हालांकि इसके बाद मनीष खंडूड़ी के पार्टी छोड़ने की आधिकारिक पुष्टि भी हो गई है।

To Top