Uttarakhand News

उत्तराखंड में 14 से 15 जुलाई तक सभी स्कूल बंद रहेंगे, सरकार का आदेश जारी

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश के चलते काफी नुकसान हो गया है। कोटद्वार में भारी बारिश की वजह से पुल ही टूट गया। मौसम विभाग ने भी 16 जुलाई तक राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा के मद्देनजर 14 और 15 जुलाई को सभी जिलों में अवकाश घोषित किया है। शासन के आदेश पर 14 और 15 जुलाई को अब प्रदेश के अभी जिलों में 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल आंगनबाड़ी बंद रहेंगे। बता दें कि 13 जुलाई तक कई जिलों में अवकाश घोषित किया गया था लेकिन भारी बारिश के चलते अब शासन की ओर से 14 और 15 जुलाई को भी अवकाश घोषित किया है।

उत्तराखंड में 449 सड़कें बंद हैं। इस मानसून सीजन में सड़कों के बंद होने की यह पहली बड़ी संख्या है। इससे पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा पर निकले लोग और तीर्थयात्री जगह-जगह फंसे हुए हैं। ग्रामीण सड़कों का बुरा हाल है। सैकड़ों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालयों से कट गया है। इधर, सरकार ने लोगों से भारी बारिश में पहाड़ों की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है।प्रदेश में गंगा समेत कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। इसके अलावा बरसाती नदियां भी उफान पर हैं। शासन प्रशासन की ओर से नदी तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है। अलकनंदा और भागीरथी सहित टोंस व यमुना का जलस्तर लगातार हो रही बारिश के कारण बढ़ा हुआ है।

To Top