Uttarakhand News

उत्तराखंड: गरीबों को फ्री में मास्क दे रहे हैं अनीस मियां, दिल को छू जाएगी पूरी कहानी

काशीपुर: राज्य मुश्किल परिस्थितियों से जूझ रहा है लेकिन इसके पास ऐसे वॉरियर्स हैं जो हिम्मत दे रहे हैं। जो बार-बार कह रहे हैं कि हम कोरोना वायरस को जरूर हराएंगे। सैकड़ों लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं। किसी को राशन की जरूरत है या फिर कोई फंस गया है उसे रहने की परेशानी है। आज हम आपकों एक ऐसे टेलर की कहानी बताने वाले हैं जो दिव्यांग हैं लेकिन इससे उनके सेवा भाव में कोई कमी नहीं दिखाई पड़ रही है। वो निर्धन लोगों के लिए फ्री में मास्क बना रहे हैं। इस काम में उनका परिवार उनकी मदद कर रहा है। नाम है अनीस मियां….जो काशीपुर में अपनी सेवा दे रहे हैं। वह कहते हैं कि आज मास्क सबसे जरूरी हैं। मैं खुदा का धन्यवाद करता हूं कि मैं पेशे से टेलर हूं, मास्क बनाना जाता हूं। मैं इस सेवा के मौके को गंवाना नहीं चाहता हूं।

अनीस मियां ने अपने घर के बाह बोर्ड लगाया हुआ है कि यहां पर फ्री में मास्क बनाए दिए जाते हैं। वह कहते हैं कि मौजूदा वक्त में हर शख्स को अपनी हैसियत के अनुसार निर्धनों-असहायों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। वह मास्क तैयार कर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं।  पांच साल पहले एक सड़क हादसे में उन्हें अपना पैर गंवाना पड़ा। एक पैर ने काम करना बंद कर दिया। परिवार ने उन्हें कभी लाचारगी का अहसास नहीं दिलाया बल्कि हालातों से लड़कर आगे बढ़ने का हौसला दिया। पास के कुछ लोगों ने स्क्रनिंग का विरोध किया तो अनीश ने ही उन्हें समझाया था। आज वो जो काम कर रहे हैं, उस बारे में जो भी सुनेगा उन्हें सलाम करेगा।

To Top