Uttarakhand News

उत्तराखंड ब्रेकिंग: रेड जोन जिले में कोरोना वायरस के दो नए मामले आए सामने

देहरादून: कुछ देर पहले ही हमने आपको राहत की खबर दी थी कि राज्य में रविवार को कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। मेडिकल बुलेटिन के जारी होने के बाद राज्य में दो नए मरीज सामने आए हैं। दोनों देहरादून जिले से हैं, जो रेड जोन के अंदर है। राज्य में अब कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 44 हो गई है। इससे पहले 201 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली, जो सभी नेगेटिव आई।

बता दें कि अबतक प्रदेश से 3344 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से 2911 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, जबकि 391 सैंपलों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। वहीं, बात करें क्वारंटाइन की तो 516 लोगों को अस्पताल में आइसोलेट किया गया है, जबकि 2153 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही 64004 को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। हालांकि 11 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। देहरादून में कोरोना वायरस के 22 मामले सामने आ चुके हैं।नैनीताल में 9, हरिद्वार में 7, ऊधमसिंह नगर में 4,पौड़ी में 1 और अल्मोड़ा में 1 मामला सामने आया है। वहीं 7 ऐसे जिले हैं, जहां एक भी मामला सामने नहीं हैं।

To Top