Uttarakhand News

उत्तराखंड: गांव में मिले 98 जमाती, पूरे क्षेत्र को पुलिस ने किया सील

देहरादून: कोरोना वायरस ने उत्तराखंड में भी अपने कदम रख दिए हैं और राज्य में यह आंकड़ा 10 पहुंच गया है। पुलिस और चौकस हो गई है क्योंकि पिछले दिनों जमाती बचते हुए राज्य के कई क्षेत्रों में घुसे हैं और सैकड़ों की तादत में उनमें कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक खबर हरिद्वार के गैंडीखाता गुज्जर बस्ती से आ रही हैं। जहां अधिक संख्या में जमाती मिलने से पूरे गांव को सील कर दिया गया है। गांव में आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है। 

जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन की टीम को गैंडीखाता गुज्जर बस्ती में गुरुवार देर रात दिल्ली, देवबंद और अन्य स्थानों से लौटकर आए 98 जमाती मिले। सभी को नियम के अनुसार होम क्वारंटीन कर दिया गया है। गांव में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने गुज्जर बस्ती में कैंप लगाए। गुरुवार रात को राज्य में तीन नए मरीज सामने आए हैं। वह सभी हल्द्वानी के रहने वाले हैं और रामपुर जमात में शामिल होकर आए थे। एक दिन पहले रुद्रपुर पुलिस ने इनको पकड़कर 10 अन्य के साथ पंतनगर विवि के क्वारंटीन सेंटर में रखा था।

To Top