Uttarakhand News

उत्तराखंडः नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हो सकते हैं जैश आतंकी, हाई अलर्ट

हल्द्वानीः खुफिया एजोंसियों के होश तब उड़ गए। जब केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को सूचना मिली कि आतंकी संगठन अब नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की योजना बना रहा हैं। जैश के आतंकियों के नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ की सूचना है। उत्तराखंड के चपांवत में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। पुलिसकर्मियों को हर गतिविधियों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।

बता दें कि चंपावत दिला नेपाल से सटा हुआ है। जैश के आतंकियों के नेपाल सीमा से दाखिल होने की सूचना मिलने के बाद से पुलिस अलर्ट हो गई है। एसपी ने ज्यादा सवारियां ले जाने और एमवी एक्ट का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। जो लोग नेपाल के कैसीनो में जाते हैं। उनकी पहचान भी की जा रही है। सीमा पर लगातार अभियान चल रहे हैं। शारदा बैराज पर नई स्कैनर मशीन लगाई गई है।

एसपी का कहना है कि सीमा पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पहले से सतर्क हैं। आपको बता दें कि नेपाल सीमा से भारत में घुसपैठ के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। सितंबर में बनबसा इमिग्रेशन पोस्ट पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो विदेशी नागरिकों को पकड़ा था। जिनमें एक चीनी नागरिक था, वहीं दूसरा तिब्बत से आया था। दोनों बिना पासपोर्ट और वीजा के देश में दाखिल हुए थे। इसी तरह बीते 25 जुलाई को भी 5 चीनी नागरिक भारत में घुसपैठ करते पकड़े गए थे। पुलिस ने कमर कसते हुए क्षेत्र में चेकिंग शरु कर दी है।

To Top