Uttarakhand News

पुणे से बागेश्वर लौट रहें प्रवासी सड़क हादसे का शिकार, एक की मौत, 11 घायल

पुणे से बागेश्वर लौट रहें प्रवासी सड़क हादसे का शिकार, एक की मौत, 11 घायल

लॉकडाउन के चलते हजारों लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। प्रवासियों को घर पहुंचने के लिए सरकार ने बस और ट्रेन चलाई है लेकिन हर किसी को एक वक्त में ला पाना संभव नहीं हैं, ऐसे में कुछ कई लोगों ने कुछ वाहन करके घर वापस लौटने का फैसला किया। तीसरे लॉकडाउन में कुछ छूट मिली है जिसके चलते ये संभव हो पाया है। पुणे से उत्तराखंड लौट रहा एक वाहन सड़क हादसा शिकार हुआ है। एक हादसे में एक की मौत हो गई है।

खबर के मुताबिक, पुणे महाराष्ट्र से गरूड़ बागेश्वर, उत्तराखंड प्रवासियों के लेकर आ रही फ़ोर्स गाड़ी मध्य प्रदेश के ऊना जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई । सभी लोग पुणे में एक होटल में काम करते थे। हादसा 14 मई की देर रात हुआ। वाहन में सवार गरुड़ बागेश्वर के दर्जन भर सवारियों को चोटें आई है एक व्यक्ति की मौत हुई है ।

गंभीर घायलों को ग्वालियर में शिफ्ट कराया गया है अन्य का उपचार स्थानीय अस्पतालों में किया जा रहा है। पुणे से उत्तराखंड बागेश्वर के लिए दो दर्जन यात्रियों ने 2 गाड़ियों को घर आने के लिए बुक कराया था जिसमे एक प्रातः पुणे ऊना हाइवे पर दुर्घटना ग्रस्त हो गया । मृतक की पहचान बागेश्वर के गरुण के निवासी नंदन सिंह के रूप में हुई है।

To Top