Bageshwar News

उत्तराखंड में चार नई नगर पंचायतें बनीं, लिस्ट में गरुड़ का नाम शमिल

देहरादून: उत्तराखंड में शासन ने 4 नई नगर पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। नवगठित नगर पंचायतों में थलीसैंण, ढंडेरा, लालपुर , गरुड़ शामिल है। इसके साथ ही प्रदेश में नगर निकायों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है। बताया जा रहा है कि सरकार जल्द ही कुछ और नगर निकायों के गठन का भी ऐलान कर सकती है। बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों को लंबे समय से नगर निकायों का दर्जा देने की मांग उठती रही है, क्योंकि वहां शहरीकरण जैसी स्थिति है। इसी कड़ी में पूर्व में 9 नगर निकायों के प्रस्ताव विभिन्न जिलों से शासन को उपलब्ध हुए थे, इसमें गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल के 4 नगर पंचायतों का दर्जा मिला है। गत फरवरी में तत्कालीन त्रिवेंद्र कैबिनेट ने इनके गठन पर मुहर लगाई थी। इसके बाद शामिल गांवों पर आपत्ति मांगने व जनसुनवाई के बाद विभाग ने शुक्रवार को इन निकायों के गठन की अंतिम अधिसूचना जारी कर दी है।

यह भी पढ़ें: सावधान, खतरा अभी टला नहीं, नैनीताल में छह पर्यटक फिर निकले कोरोना संक्रमित

यह भी पढ़ें: इसे कहते हैं प्रतिभा, 14 साल की उम्र में टीवी पर छा गए चंपावत निवासी निर्मल भट्ट

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड से बड़ी खबर, सेना भर्ती की लिखित परीक्षा तीसरी बार हुई स्थगित

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक में खुल गया भारत का खाता, वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर

यह भी पढ़ें: भारी बारिश में भी नहीं डूबेंगी हल्द्वानी की सड़कें, गुरुग्राम की फर्म बना रही है ड्रेनेज प्लान

To Top