Uttarakhand News

रामनगर:अंडे नहीं लाया पति तो गुस्से में पत्नी ने खुद को लगा दी आग, जानें पूरा मामला

हल्द्वानीः पति-पत्नी की नोकझोक तो चलती ही रहती है, जिस पर दोनों ही एक दूसरे से नाराज हो ही जाते है। पर क्या अपने सुना है कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा अंडे को लेकर हुआ। अंडे ना लाने पर विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने अपने को कमरे में बंद करके आग लगा दी । जिसके बाद पति ने अपने पड़ोसियों को बुलाकर कमरे का दरवाजा तोड़ दिया।

रामनगर के गुलरघट्टी निवासी गुलफ्सा का विवाह रईस अहमद से हुआ था। गुलफ्सा और रईस की दो साल हुनरा नाम की बच्ची भी है। खबरों के अनुसार गुलफ्सा और रईस अहमद दोनों के बीच कुछ ना कुछ बात पर विवाद हो ही जाता था। मंगलवार को भी विवाद हुआ पर विवाद का कारण अंडा बने। दरअसल रात में पत्नी ने पति से अंडे खाने की इच्छा जताई । तो पति ने सुबह लाने की बात कही । जिसपर दोनो में विवाद हो गया रात में मामला शांत हुआ पर बुधवार को फिर से गुलफ्सा और रईस अहमद के बीच विवाद हो गया और गुलफ्सा ने अपने को कमरे मे बंद कर आग लगा दी । जिसके बाद पति रईस अहमद ने डर कर अपने पड़ोसियों को आवाज लगाई और पड़ोसियों ने कमरे का दरवाजा तोड़कर गुलफ्सा को बाहर निकाला और आग पर काबू किया । तबतक रईस की कमर झुलस गई थी ।
जानकारी मिलने पर महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी मौके पर पहुंची । महिला आयोग की अमिता लोहनी कार्रवाई के लिए कोतवाली पहुंची। जिसपर गुलफ्सा ने अपनी बेटी को साथ मायके जाने की बात कही और अपने पति के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से मना कर दिया । साथ ही वादा किया कि वे ससुराल में आत्मघाती कदम नहीं उठायेगी।

 

दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत 22 दिन की बच्ची की मौत, शादी को नहीं हुआ था एक साल

To Top