Nainital-Haldwani News

फिर छाया गौलापार का कमल कन्याल, कुनालवीर के साथ अंडर-19 में रचा इतिहास

हल्द्वानी: क्रिकेट के मैदान से उत्तराखण्ड के लिए शानदार खबर सामने आ रही है। अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी के पहले मैच में उत्तराखण्ड के सलामी बल्लेबाजों ने इतिहास रच दिया है। सौराष्ट्र के खिलाफ सलामी बल्लेबाज कमल कन्याल और कुनालवीर ने पहले विकेट के लिए 299 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी कर डाली। उत्तराखण्ड के लिए घरेलू क्रिकेट में यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखण्ड ने दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट के नुकसान पर 301 रन बना लिए हैं। कमल कन्याल गौलापार ( ग्रेटर हल्द्वानी) के रहने वाले हैं। उनका वनडे ( वीनू मांकड़) मे भी फॉर्म शानदार रहा था। उन्होंने 4 पारियों में 2 फिफ्टी और एक शतक के साथ 243 रन बनाए थे।

मैच के पहले ही मिनट से उत्तराखण्ड के बल्लेबाज शानदार टच में दिखाई दिए । दोनों ने सौराष्ट्र के गेंदबाजों की खूब खबर ली। कुनालवीर और कमल के बीच पहले विकेट के लिए 299 रनों की साझेदारी हुई। दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले ही उत्तराखण्ड को कुनालवीर के रूप में पहला झटका लगा। कुनालवीर ने 278 गेंदों पर 140 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 19 चौके और एक छक्का भी जड़ा। वहीं कमल ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से हर किसी को प्रभावित किया। कमल ने 258 गेंदों पर नाबाद 158 रन बनाए। उनके बल्ले से 24 चौके भी निकले।

कूच बिहार ट्रॉफी में उत्तराखण्ड के बल्लेबाज काफी रन बटोरते रहे हैं। बात पिछले सत्र की करें तो उत्तराखण्ड के अवनीश सुधा ने बिहार के खिलाफ 339 रनों की पारी खेली थी। वह उत्तराखण्ड की ओर से अंडर-19 में तिहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। इसके बाद संयम अरोडा ने पुडुचेरी के खिलाफ 347 रन बनाए थे।

To Top