Uttarakhand News

उत्तराखण्ड का रणजी क्रिकेट में चमत्कारी आगाज, बिहार की बोलती बंद

देहरादून: उत्तराखण्ड क्रिकेट के लिए 1 नंवबर काफी बड़ा दिन है। 18 सालों से रणजी क्रिकेट में खेलने के सपना जी रहे प्रदेश को आखिरकार गुरुवार को अपना पहला रणजी मैच खेलने को मिला। उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम पहली बार अपनी भूमि में अपने लोगों के सामने खेलने उतरी।

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में उतरते टीम उत्तराखण्ड ने इतिहास रचने की ओर कदम बढ़ाया। उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम ने केवल 22 ओवर में बिहार की टीम को 60 रनों पर ऑल आउट कर दिया। बता दें कि रणजी मुकाबला 4 दिन तक खेला जाता है।

पहले गेंदबाजी करने उतरी उत्तराखण्ड की टीम ने पहले ओवर से बिहार के बल्लेबाजों के सामने मुश्किल पेश की। पहले ही ओवर में बिहार के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। उसके बाद उत्तराखण्ड के गेंदबाज बिहार के बल्लेबाजों पर हावी हो गए। उत्तराखण्ड के दीपक धपोला ने देखते ही देखते ही 6 विकेट हासिल कर इतिहास रच दिया। उत्तराखण्ड की ओर रणजी मैच में 5 विकेट लेने वाले वो पहले गेंदबाज बने है।

बिहार के तीन बल्लेबाज खाता खोलने में नाकाम रहे। वहीं केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुए। बिहार की ओर से सबसे ज्यादा विवेक ने 13 रन बनाए।

उत्तराखण्ड की ओर गेंदबाजी में दीपक धपोला ने शानदार 6 विकेट अपने नाम किए।वहीं डीके शर्मा ने 2 और सन्नी ने एक-एक विकेट हासिल किया है। उत्तराखण्ड टीम ने रणजी क्रिकेट में शानदार आगाज किया है।  उत्तराखण्ड टीम ने पहले दिन के समाप्त होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बना लिए है। बिहार पर उसने 141 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। उत्तराखण्ड की ओर से बल्लेबाजी में करनवीर कौशल 91 और सौरभ रावत ने 64 रनों की पारी खेली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 117 रन जोड़े।

बता दें कि विजय हजारे में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम उत्तराखण्ड को एक मात्र हार बिहार ने दी थी। इसके बाद से ही फैंस इस रणजी के पहले मुकाबले का इंतजार कर रहे थे ताकि उत्तराखण्ड टीम बिहार से हिसाब बराबर कर सके।

To Top