Pithoragarh News

पहाड़ की यशस्वी जोशी ने एशियन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल, पिता ही हैं बेटी के गुरू…

पिथौरागढ़: कुमाऊं का नाम रौशन करने की कड़ी में एक और प्रतिभा ने अपना दम दिखाया है। इस बार भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दक्षिण कोरिया में एशियन शूटिंग चैंपियनशिप (ASIAN SHOOTING CHAMPIONSHIP YASHASVI JOSHI) में भाग लेते हुए पिथौरागढ़ की यशस्वी जोशी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

गौरतलब है कि 09 नवंबर से 15 नवंबर तक दक्षिण कोरिया में एशियन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तराखंड की बेटी यशस्वी ने उत्तराखंड (YASHASVI JOSHI PITHORAGARH GOLD MEDAL) का नाम रौशन किया है। बता दें कि दस मीटर पिस्टल में पिथौरागढ़ की यशस्वी ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल जीता है।

खास बात है कि यशस्वी के पिता ही बेटी की गुरू भी हैं। दरअसल यशस्वी ने बचपन से ही अपने पिता मनोज जोशी से शूटिंग का प्रशिक्षण लिया है। इससे पहले भी वह कई राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं। सोरवैली पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली यशस्वी की इस उपलब्धि पर हर कोई गदगद है। सीएम धामी ने भी बेटी को बधाई दी है।

To Top