Uttarakhand News

उत्तराखंड पिथौरागढ़:चाय ना देने पर छोटे भाई ने बड़े भाई की दराती से गला काटकर की हत्या

हल्द्वानी: राज्य के पिथौरागढ़ से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जान की कीमत शायद ही कोई जान पाए। एक जान को बचाने के लिए मनुष्य कार्य करता है। पेट की खातिर उसे ना जाने क्या-क्या करना होता है लेकिन कुछ लोगों के लिए उनका क्रोध जिंदगी से बढ़कर है। वह क्रोध में आकर कुछ भी कर सकते हैं, भले ही इंसानियत को शर्मसार क्यों ना होना पड़े। छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की जान ले ली, यह कदम उसने चाय ना पिलाने के लिए उठाया। इस घटना के सामने आने के पूरे देश में चर्चा हो रही है। क्या चाय दोबारा नहीं बन सकती थी, क्या हो गया है मानसिक लेवल… इस मामले ने इस तरह के हजारों सवालों को जन्म दे दिया है।

यह भी पढ़ें: सेना की भर्ती:उत्तराखंड में 20 दिसंबर से शुरू होगी सेना भर्ती रैली, रैली का जिलेवार कार्यक्रम घोषित

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस में शामिल होने का शानदार मौका,भर्ती परीक्षा के लिए मुख्यालय से आया अपडेट

 जानकारी के मुताबिक घटना पिथौरागढ़ जिले नेपाल सीमा से लगे पीपली न्याय पंचायत के द्यौगड़ा ग्राम पंचाचत के तोक गांव धामी गांव का है।छोटे भाई ने चाय नहीं देने पर अपने बड़े भाई का दराती से गला काट दिया। हत्या करने के बाद वह अपने पिता के पास गया और अपना जुर्म कबूला। इसके बाद पूरे गांव में यह जानकारी आग की तरह फैल गई। आरोपी की पहचान चंद्र सिंह पुत्र विशन सिंह के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: अपराधी अब नहीं बचेंगे,जनता की सुरक्षा के लिए अति संवेदनशील इलाकों में लगेंगे CCTV

यह भी पढें: अपने बनाए नियम तोड़ता उत्तराखंड रोडवेज,चालक परिचालकों को नहीं मिली है वर्दी

वह पिता को घटना के बारे में बताने के बाद भाग रहा था लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। मृतक की पहचान गोपाल सिंह के रूप में हुई। दोनों भाई अपने पिता के साथ गांव में रहते थे। सूचना मिलने पर लगभग 25 किमी दूर अस्कोट थाने से पुलिस देर सायं मौके पर पहुंची है। सायं लगभग साढ़े आठ बजे पुलिस ने हत्यारोपी युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।  वहीं पिता सदमें में हैं, उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि उनका छोटा बेटा एक चाय के लिए अपने भाई को मार सकता है।

To Top