Uttarakhand News

उत्तराखंड के 4000 शिक्षा मित्रों की समस्या अब केंद्रीय मंत्री तक, सांसद अनिल बलूनी का मिला साथ

देहरादूनः उत्तराखंड में लम्बें समय से चल रहे उ 4,000 से ज्यादा शिक्षा मित्रों की समस्या पर अब जाकर एक उम्मीद जगी है । उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से शिक्षा मित्रों की समस्या के बारे में जानकारी दी , जिसपर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया । राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात कर शिक्षा मित्रों के मुद्दे के साथ गढ़वाल विश्वविद्यालाय संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार के मुद्दों को भी उनके समक्ष रखा जिसके बाद केंद्रीय मंत्री ने इन मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया है।वहीं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को बताया कि उत्तराखंड के चार हजार से अधिक शिक्षा मित्रों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के कारण सेवा समाप्ति का संकट हैं। जावडेकर ने इस विषय पर त्रिपुरा, असम के शिक्षा मित्रों को दी गई राहत के आलोक में परीक्षण कराने का आश्वासन दिया है। साथ ही अनिल बलूनी ने गढ़वाल विश्वविद्यालय में लंबे समय से स्थायी कुलपति न होने से अनेक प्रोन्नतियां, शिक्षण व अध्यापन से जुड़े विषयों पर निर्णय अटके होने का मामला भी उठाया है।

पुलिया टूटने से परेशान नैनीताल के 5 गांव, सैकड़ों बच्चों की शिक्षा हो रही प्रभावित

जावडेकर ने विश्वविद्यालय में जल्द ही कुलपति की नियुक्ति कराने की बात कही और साथ ही विश्वविद्यालय में विजिटर नॉमिनी की नियुक्ति भी शीघ्र ही कराने का आश्वासन दिया ।राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने  केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर के सामने संस्कृत महाविद्यालय हरिद्वार में छात्रावास बनाने का मामला उजागर करा । जावडेकर ने इस पर भी अपनी सहमित जताई है। बाद में बलूनी ने तीनों विषयों पर तत्काल कार्रवाई के आश्वासन के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उपरोक्त तीनों महत्वपूर्ण कार्यो पर मंत्री की स्वीकृति मोदी सरकार की त्वरित और जनोन्मुखी सरकार का प्रतिबिम्ब है।

To Top