Uttarakhand News

उत्तराखंड में फिर कहे गये राष्ट्र विरोधी पोस्ट , रुड़की यूनिवर्सिटी का मामला

हल्द्वानीः जहाँ पुलवामा हमले को लेकर भारत के लोगो में अभी तक गुस्सा है तो वही भारत के कई हिस्सों से बारत विरोधी नारे और सोशल मीडिया में पोस्ट का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है।ऐसा ही एक और मामला समाने आया है। जिसमें रूड़की की यूनिवर्सिटी में कुछ कश्मीरी छात्रों को कथित भारत विरोधी पोस्ट के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है।

7 दिनों से हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे जवान की नहीं बच पाई जान, पैरा कमांडो संदीप शहीद

शादी की सालगिराह पर दोस्तों को दिया था पार्टी का वादा, दोस्त बोले सच्चा था हमारा विभू

रुड़की स्थित क्वॉन्टम ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने सोशल मीडिया पर कथित राष्ट्र विरोधी पोस्ट को लेकर 7 कश्मीरी छात्रों को निलंबित कर दिया है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार आर के खरे ने बताया कि परिसर में करीब 450 छात्र एकत्र हुए और उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर कथित राष्ट्र विरोधी पोस्ट को लेकर आरोपी छात्रों के निष्कासन की मांग की थी।
इसके बाद मंगलवार को कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने धमकी दी कि अगर कश्मीरी छात्रों को निष्कासित नहीं किया जाता है तो वे संस्थान छोड़कर चले जाएंगे। खरे ने कहा, ‘प्रदर्शन कर रहे छात्रों को शांत करने और उन्हें परिसर छोड़ने से रोकने के लिए हमें कश्मीरी छात्रों को निलंबित करना पड़ा।’ उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

विश्ववास नहीं होगा लेकिन सच है,Sunny Leone ने बिहार परीक्षा में किया टॉप, प्राप्त किए 98.5 अंक !

दअरसल 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों के पक्ष में कई लोग आगे आये है जिसमें लोगों का गुस्सा कश्मीरी पत्थरबाज और आतंकवादियों के खिलाफ देखा जा रहा है। भारत के हर एक नागरिक की यही मांग हैकि भारत के 40 शहीदों का बदला जल्द से जल्द लिया जाये।

To Top