News

बिना मुख्यमंत्री चेहरे के चुनावी मैदान में उतरेगी भाजपा

उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा अभी से लग गई है।  प्रदेश के सियासी हवा को जानने आए बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उत्तराखंड का तीन दिवसीय दौरा किया। कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय देहरादून में पार्टी के सभी बड़े नेताओं के साथ बीजेपी विधायकों से भी बात की। दौरे के दौरान कैलाश ने बीजेपी की प्रत्येक प्रदेश कमेठी के साथ भी बैठक की। दौरे के पहले ही दिन कैलाश विजयवर्गीय ने ये साफ कर दिया था वो यहां विपक्ष पर हमला करने नहीं आए, बल्कि उस रणनीति पर काम करने आए जो चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के योग्य हो।

भाजपा के नेता इन दिनों सर्जिकल स्ट्राइक को चुनावी हथिहार बनाने की कोशिश कर रही है। हल्द्वानी में पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कार्यकर्ताओं ने सर्जिकल स्ट्राइक को बोट के लिए इस्तेमाल करने को कहा। उनके इस कथन के बाद से अन्य दलों ने भाजपा पर काली राजनीति करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है। असल में भाजपा के पास उत्तराखण्ड के लिए कोई चेहरा है ही नही। चुनाव से पहले कई कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा का हाथ थामा है और वो अपने आप को मुख्यमंत्री की रेस में मान रहे है।
To Top