National News

राजस्थान में गौ-रक्षा के नाम पर एक व्यक्ति की हत्या

अलवर-  देश में गौ-रक्षा के नाम पर होने वाली हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।राजस्थान के अलवर में कथित गौरक्षकों के हमले में घायल हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई है।अलवर के बहरोड़ थाना क्षेत्र में गायें ले जा रहे एक पिकअप पर कुछ लोगों ने शनिवार शाम को हमला किया। ये लोग जयपुर के नगर निगम से गायों को खरीदकर हरियाणा के मेवात में नुंह में ले जा रहे थे। इन लोगों ने कथित गौरक्षकों को गाय खरीदने के कागजात भी दिखाए पर इन लोगों ने इनकी एक ना सुनी।ड्राइवर को छोड़कर गाड़ी में मौजूद सभी लोगों को बाहर घसीट कर इन लोगों ने जमकर पीटा।जिसका वीडियो भी वायरल हो गया है।करीब आधे घंटे तक इन लोगों की लाठी, डंडों, बेल्ट और हॉकी स्टिक से पिटाई की गई जिसमें पहलू खां की मौत हो गई और बाकी लोग गंभीर रुप से घायल हैं।बेहरोर पुलिस थाना इंचार्ज रमेश चंद के अनुसार बुधवार शाम को तीन लोगों को गिरफ़्तार किया गया है और बाकी लोगों की तलाश जारी है।इन लोगों पर गौ-तस्करी का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक हमलावर स्थानीय लोग थे जिनकी पहचान वीडियो साक्ष्यों के आधार पर की जा रही है।इन लोंगो पर मामले दर्ज कर लिए गए हैं और जल्दी ही इनकी गिरफ्तारी हो जाएगी।पूरे देश के कई राज्यों में गौ-हत्या को लेकर कठोर कानून बनाए जा रहे हैं। गौ-हत्या के इस मामले ने गुजरात के ऊना कांड की यादें ताज़ा कर दी जब दलित युवकों की कुछ लोगों ने गौ-हत्या के शक में बुरी तरह पिटाई की थी।

पिछले कुछ वक्त गौ हत्या के मामले ने काफी सुर्खिया बटोरी है। बता दे पीएम मोदी ने भी गौरक्षाकों के नाम से हत्या जैसी वारदतों के अंजाम दे रहे लोगों पर नकेल कसने के लिए कहा लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ।

To Top