Sports News

रमन महाजन ने एक ही ओवर में जड़ दिए छह छक्के, युवराज के रिकॉर्ड को दोहराया

नोएडा: शहर में लेदर बॉल कॉर्पोरेट कप के दौरान एक हैरतअंगेज मैच देखने को मिला। एक बल्लेबाज़ ने एक ही ओवर में छह छक्के लगा कर सबको चौंका दिया। इस पारी का भी इस मैच के अंतिम परिणाम पर खासा असर पड़ा।

दरअसल ग्रेटर नोएडा के एसआरसीए क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे टूर्नामेंट में रोमांचकता ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। यहां ओल्ड स्टैगर्स की टीम के बल्लेबाज रमन महाजन ने 6 गेंदों पर 6 छक्के लगा दिए। रमन ने ये कारनामा पहली पारी के बीसवें और आखिरी ओवर में किया। रमन ने गेंदबाज सुमित को 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़कर सनसनी फैला दी। बता दें कि रमन ने सिर्फ 10 गेंदों पर नबााद 46 रन बनाए। जिसके बाद ओल्ड स्टैगर्स ने विपक्षी टीम LRCC इलेवन को 98 रनों से हराया।

यह भी पढ़ें: जय हो…गणतंत्र दिवस परेड में अपनी टीम को लीड करेंगे उत्तराखंड के कैप्टन शुभम शर्मा

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय बालिका दिवस:निकिता आर्य बनी चंपावत में डीएम,लापरवाह अधिकारियों को दी चेतावनी

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ओल्ड स्टैगर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पहाड़ी समान 248 रन बना दिए। जिसमें दो सर्वाधिक रन स्कोरर रहे नवीन कुमार और रमन महाजन। एक तरफ ओपनिंग करने उतरे नवीन कुमार ने महज़ 45 गेंदों में शतक 105 रनों की पारी खेली तो वहीं आठवें नंबर पर गेंद का सामना करने क्रीज़ पर आए रमन महाजन ने केवल 10 गेंदों में 46 रन बनाकर तूफान ला दिया। उन्होंने सात छक्के लगाए। जिसमें से छह तो एक ही ओवर में आए थे। LRCC की टीम की तरफ से प्रशांत वी ने दो विकेट लिए।

249 रनों का पीछा करने उतरी विपक्षी टीम ने घुटने टेक दिए। LRCC इलेवन की पूरी टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर महज़ 150 रन ही बना सकी। जिसमें सर्वाधिक रन अभिषेक चौहान के 40 और मनोज सुगारा के 35 रहे। इधर ओल्ड स्टैगर्स के गेंदबाज़ों का कहर चलता रहा। बता दें कि कप्तान सत्येंद्र तोमर ने दो विकेट हासिल किए। जबकि पहली पारी में छह छक्के मारने वाले रमन ने भी एक विकेट अपने नाम किया।

मैन ऑफ द मैच का खिताब शतकीय पारी खेलने वाले नवीन कुमार को मिला। मगर रमन महाजन ने पहली पारी के 20वें ओवर में जो किया। उसकी जितनी चर्चा की जाए कम है। देखा जाए तो यह एक बेहद अच्छा रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें: काशीपुर रोड पर ट्रक चालक ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत

यह भी पढ़ें: कालापानी तक बनेंगे दस पुल, आपदा और जाम की समस्या से मिलेगा निजात, जल्द शुरू होगा निर्माण

यह भी पढ़ें: बुरे हालातों से गुज़र रहा है उत्तराखंड रोडवेज, भुगतान के लिए तरस गए मौजूदा और रिटायर्ड कर्मी

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी पंचायत घर:नकली शराब पर स्टीकर लगाकर बना रहे थे बेवकूफ, पुलिस ने पकड़ा रैकेट

To Top