Uttarakhand News

उत्तराखंडवासियों के प्याज और आलू ने निकाले आंसू, दोगुने दाम बढ़ा रहे हैं चिंता

देहरादून: शहर में लगातार आलू प्याज के बढ़ते दामों ने आम जनता को अत्यधिक प्रभावित किया हैं खेत से बाजार तक पहुंचने में आलू-प्याज के दाम दोगुने हो जा रहे हैं। हालांकि, दून में आलू के दाम में कुछ हद तक गिरावट आई है, पर प्याज के दाम अब भी आसमान पहुचे हुए हैं। जिसका असर सीधे आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है मुनाफाखोरों के कारण आम जनता और किसान दोनों ही पिस रहे हैं। जिस वजह से किसानों को उनकी मेहनत का पर्याप्त लाभ नहीं मिल पा रहा है। उत्तरकाशी, जौनसार और टिहरी से दून में काफी मात्रा में सब्जियां पहुंचती हैं। ऐसे में किसान खुद व्यापारियों तक पहुंचते हैं या व्यापारी किसानों से संपर्क साधकर उत्पाद ले आते हैं। इसके बीच दाम में अंतर दोगुना हो जाता है। किसान से 25 रुपये में प्याज खरीदकर दोगने दामों में बेचा जा रहा है। यही हाल पहाड़ी आलू का भी है, व्यापारी 20 रुपये की दर से आलू खरीद रहे हैं, जबकि बाजार में यह आलू 40 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है। दाम को लेकर कई स्तर पर मनमानी की जा रही हैं और अब तक निगरानी की कोई व्यवस्था नहीं की गई हैं

यह भी पढ़े: नैनीताल: तीन युवकों ने किशोरी को घर से उठाया,परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई

यह भी पढ़े:उत्तराखंड: एक महीने पहले शुरू हुए डोबरा-चांठी पुल पर बिछी मास्टिक के जोड़ो में पड़ी दरार


सचिव, मंडी समिति विजय थपलियाल ने बताया कि मंडी में यदि कोई किसान उत्पाद बेचने आता है तो यहां पूरी तरह पारदर्शी व्यवस्था है, इसके बावजूद यदि कोई व्यापारी किसान से सीधे संपर्क साधकर उसके खेत से खरीद लेता है तो इसमें दाम को लेकर अनियमितता हो सकती है। इसके अलावा मंडी से उत्पाद खरीदने के बाद बाजार में फुटकर व्यापारी किस दाम पर बेचता है, यह निर्धारित नहीं किया जाता। जिससे अधिक मुनाफे के चक्कर में सब्जियों के दाम बढ़ा दिए जाते हैं। मंडी निरीक्षक अजय डबराल ने बताया कि प्रदेश में आलू की मांग अचानक बढ़ गई है। इसका प्रमुख कारण किसान आंदोलन हैं पंजाब और हरियाणा से बड़ी मात्रा में आलू उत्तराखंड आना है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:बारात लौटने पर दुल्हन को देखने के लिए लगी भीड़, टूटी पाल, 20 लोग घायल, चार गंभीर

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:ग्रेजुएशन में 50 फीसदी से कम अंक प्राप्त अभ्यार्थियों की लग सकती है सरकारी नौकरी !

To Top