Bageshwar News

उत्तराखंड में फिर भूकंप से कांपी धरती, दो जिलों में महसूस किए गए झटके

उत्तराखंड में फिर भूकंप से कांपी धरती, दो जिलों में महसूस किए गए झटके

हल्द्वानी: प्रदेश में एक बार फिर भुकंप के झटकों से धरती हिली है। पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में कुछ देर पहले ही भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.7 बताई जा रही है।

बता दें कि यह भूकंप पिथौरागढ़ जिले के नाचनी क्षेत्र में और बागेश्वर में महसूस किया गया है। इसका समय दोपहर के पास का रहा। वहीं भूकंप का झटका हल्का होने की वजह से अन्य इलाकों में इसे महसूस नहीं किया गया। 

इसके अलावा रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंप का केंद्र मुनस्यारी में बताया जा रहा है और इसकी गहराई 10 किमी बताई जा रही है। आपको याद होगा कि 19 फरवरी को भी इन दोनों जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब इसका केंद्र पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट में आठ किमी की गहराई में था।

यह भी पढ़ें: नैनीताल में शुरू हुआ रोपवे का संचालन, सुबह 8 बजे से 5 बजे तक सैलानी करेंगे सैर

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बढ़ेगा Curfew,हल्द्वानी में शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने भरी हामी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 4 महीने बाद आए सबसे कम कोरोना के मामले,अब केवल तीन कंटेनमेंट जोन

यह भी पढ़ें: दिल्ली से नैनीताल आ रहे 4 पर्यटकों की सड़क हादसे में मौत,नाले में गिरी गई कार

यह भी पढ़ें: मन की बात में PM मोदी ने पौड़ी के सच्चिदानंद भारती की तारीफ की…

यह भी पढ़ें: तिरंगे से लिपटकर देवभूमि पहुंचे वीर मनदीप नेगी,मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया नमन

To Top