Nainital-Haldwani News

हल्द्वानीः Base Hospital में दवाईयां हुई खत्म, मरीज हुए परेशान

हल्द्वानीः स्वास्थ्य का अधिकार जनता का सबसे पहला अधिकार होतो है लेकिन शहर में बेहतर सवास्थ्य सेवाओं के अभाव में रोजाना हजारों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शहर में बीते कुछ दिनों से स्वास्थ्य सेवाऐं चरमरा चुकी हैं। इसके चलते लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सरकारी अस्पताल का तो भगवान ही मालिक है। कभी डॉक्टर हड़ताल पर चले जा रहें हैं तो कभी अस्पताल की मशीनें खराब हो जा रहीं हैं तो अब Base Hospital में पेन किलर टैबलेट खत्म हो गई हैं। इसके वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

बता दें कि Base Hospital में पेन किलर टैबलेट खत्म हो गई। ओपीड़ी में इलाज कराने आए मरीजों को बाहर से दवाईयां खरीदनी पड़ रही हैं। अस्पताल में दवाएं ना आने का कारण कंपनियों का पुराना बकाया है। बेस अस्पताल में रोजाना करीब एक हजार मरीज ओपीडी में अपना इलाज कराने आते हैं। ओपीडी में आए मरीजों को ना तो पेट दर्द और ना ही सिर दर्द या किसी भी तरह की पेन किलर टैबलेट मिल पा रही है। वहीं बेस अस्पताल में एंटी रैबीज वैक्सीन भी लंबे समय से नही मिल रही है। सीएमएस डॉक्टर हरीश लाल का कहना है कि कंपनियों को दवाएं आर्डर कर दी गई है और एक या दो दिन के अंदर दवाएं अस्पताल में आ जाएंगी।

To Top