Nainital-Haldwani News

तीन महीने बाद हल्द्वानी रोडवेज से चली बसें, पहली बस में 8 यात्री हुए सवार

तीन महीने बाद हल्द्वानी रोडवेज से चली बसें, पहली बस में 8 यात्री हुए सवार

हल्द्वानी: वसुंधरा कुंवर: लगभग तीन महीने के लाकॅडाउन के बाद आज हल्द्वानी जिले से परिवहन निगम की बसें चल पड़ी हैं। उत्तराखंड रोडवेज ने कई नियमों एवं रियायतों के साथ बसों को चलाने का फैसला किया है।कोरोना काल में जिंदगी की रफ्तार भले ही कम हो गयी हो लेकिन धीरे धीरे ही सही सड़कें रास्ते नाप रही हैं ।लगभग सौ दिनों से खाली पड़े बस स्टेशन में अंततः हलचल की हुयी है।

आज सुबह आठ बजे आठ यात्रियों के साथ हल्द्वानी रोडवेज से पहली बस नैनीताल के लिए रवना हुयी। इसी क्रम में सुबह आठ बजे से डेढ़ बजे तक, एक बस पिथौरागड़ ,एक दुनागिरी,चार बसें नैनीताल , तीन टनकपुर ,दो काशीपुर और एक रुद्रपुर के लिए रवाना हुयी।

 वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी डी एन जोशी के अनुसार आज कई नियमों को ध्यान में रखते हुए परिवहन सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया है। हालांकि यात्रियों की संख्या अभी ना के बराबर है फिर भी हालातों को मद्देनजर रखते हुए यात्रियों की हर सम्भव सहायता की जाएगी।बस में सवार यात्रियों की पहले थर्मल स्कैनिंग व सैनिटजेशन किया गया।

बता दें कि कुछ दिन पूर्व अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में हुई परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में उत्तराखंड की 83 बसों के संचालन को मंजूरी दी गई थी। इन बसों में देहरादून मंडल की 37, नैनीताल मंडल के 36 और टनकपुर मंडल के 10 मार्गों पर बसों का संचालन किये जाने की अनुमति प्राप्त थी। इस फैसले के साथ अंतर-जिले का सफर तय करने की अनुमति प्राप्त हो गयी है परंतु दूसरे राज्यों में  जानें के लिए लोगों को बस सेवा के शुरू होने का इंतजार करना होगा। फिलहाल बसें संचालित करने के लिए एनओसी नहीं मिल पाई है ।

To Top